/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/15/87-amitabh.jpg)
23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन (स्रोत:पीटीआई)
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेने गए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बाल-बाल बचे थे। हुआ ये था कि जो मर्सडीज़ कार उन्हें उपलब्ध कराई गई उसकी रियर व्हील निकल गई थी। राज्य सरकार ने ट्रवेल एजेंसी को नोटिस भी भेजा है।
23वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिये अमिताभ बच्चन पश्चिम बंगाल सरकार के बुलावे पर कोलकाता गए थे।
शनिवार की सुबह जब ये घटना हुई उस समय वो कार में मौजूद थे और एयरपोर्ट जा रहे थे।
सचिवालय के एक अधिकारी न बताया, 'शनिवार को सुबह अमिताभ बच्चन मुंबई वापस जाने के लिये एयरपोर्ट जा रहे थे। उसी दौरान वो जिस मर्सडीज़ कार में थे उसका बायीं तरफ का पिछला पहिया डफरिन रोड पर कार से अलग हो गया था।'
उन्होंने बताया, 'जिस ट्रवेल एजेंसी से कार को हायर किया गया था उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।'
और पढ़ें: गुजरात चुनाव: BJP की बैठक ख़त्म, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
उन्होंने कहा कि सुपर स्टार को ले जाने के लिये एजेंसी को बड़ी रकम अदा की गई थी। उन्होंने कहा कि जांच में पाया गया कि कार का फिटनेस सर्टिफिकेट काफी पहले ही एक्सपायर हो गया था। लेकिन उसका इस्तेमाल किया जा रहा था।
सूत्रों का कहना है कि अगर गलती पाई गई तो एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
अमिताभ बच्चन के साथ एक वरिष्ठ मंत्री भी कार में थे जो उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने जा रहे थे। एक्सीडेंट के बाद अमिताभ बच्चन को मंत्री की कार से एयरपोर्ट पहुंचाया गया।
और पढ़ें: जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद नई MRP लगाएं कारोबारी- रामविलास
Source : News Nation Bureau