Movies in December : दिसम्बर में होगा धमाल, क्योंकि आ रहीं हैं इन स्टार्स की फिल्में और सीरीज

साल 2022 का आखिरी महीना फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस महीने कई बेहतरीन कलाकारों की फिल्में रिलीज होने वाली है.

साल 2022 का आखिरी महीना फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस महीने कई बेहतरीन कलाकारों की फिल्में रिलीज होने वाली है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
movies in december

Movies- Series release in december( Photo Credit : Social Media)

साल 2022 का आखिरी महीना फिल्म प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. क्योंकि इस महीने कई बेहतरीन कलाकारों की फिल्में रिलीज होने वाली है. जिसे देखने के लिए आपमें एक्साइटमेंट तो जरूर होगी. लेकिन अगर आप एक नहीं, बल्कि कई कलाकारों के फैन हैं, तो फिल्म की रिलीज डेट याद रखना थोड़ा मुश्किल तो जरूर होगा. ऐसे में हम आपको इस मुश्किल को आसान करने वाले हैं. क्योंकि आज हम दिसम्बर में रिलीज होने वाली कई फिल्मों की रिलीज डेट के बारे में बताने वाले हैं. 

Advertisment

सर्कस
साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ रणवीर सिंह पहली बार फिल्म 'सर्कस' में दिखने वाले हैं. जिसमें जैकलीन फर्नांडिज भी लीड रोल में रहेंगी. वहीं, दीपिका पादुकोण भी कैमियो रोल में नजर आएंगी. 1960 के दशक को दिखाने वाली ये फिल्म 23 दिसम्बर, 2022 को रिलीज की जाएगी. 

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

सलाम वेंकी
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और विशाल जेठवा की फिल्म 'सलाम वेंकी' आने वाली 09 दिसम्बर, 2022 को पर्दे पर रिलीज होने वाली है. जिसके प्रमोशन में फिलहाल फिल्म की टीम व्यस्त है.

गोविंदा नाम मेरा
एक जैसे रोल से हटकर विक्की कौशल इस बार बिल्कुल अलग अंदाज में दिखने वाले हैं. 16 दिसम्बर, 2022 को उनकी ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. जिसमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर लीड रोल में दिखेंगी. 

ब्लर
तापसी पन्नू हमेशा से अपनी फिल्मों के मामले में काफी सेलेक्टिव रहीं हैं. इसी तरह इस बार वो फिल्म 'ब्लर' में दिखाई देंगी. जिसमें वो अपनी जुड़वा बहन को ढूंढती नजर आएंगी. लेकिन देखने वाली बात होगी कि क्या ब्लर होती उनकी आंखों की रोशनी से पहले वो अपनी बहन को ढूंढ पाती हैं? ये फिल्म 09 दिसम्बर, 2022 को जी5 पर रिलीज की जाएगी.

कैट
इंटेंस किरदार निभाने के लिए फेमस रणदीप हुड्डा की सीरीज 'कैट' को लेकर भी काफी बज बना हुआ है. उनकी ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 09 दिसम्बर को स्ट्रीम की जाएगी. 

इन फिल्मों और सीरीज के अलावा आपको बताते चलें कि दिसम्बर का महीना शुरू हुए अभी केवल पांच दिन हुए हैं. लेकिन इन पांच दिनों में ही कुछ बेहतरीन फिल्में रिलीज हुईं हैं. जिनमें 'फ्रेडी', 'काला', 'एन एक्शन हीरो', 'इंडिया लॉकडाउन' का नाम शामिल है. अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं, तो तुरंत इन्हें देख सकते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • दिसम्बर में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज
  • जानें प्रीमियर और रिलीज की डेट
  • पांच दिनों में ये फिल्में कर चुकीं हैं कमाल
Salaam Venky december Govinda Naam Mera Cirkus December Film December Web Series Qala Blurr
Advertisment