रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी बॉलीवुड के हैपनिंग कपल्स की लिस्ट में शामिल होती है. वे भी अक्सर कपल गोल्स (Deepika Ranveer couple goals) देते नजर आते हैं. कपल एक-दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. लेकिन इस बीच हाल ही में दोनों को लेकर कहा जा रहा है कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. जिसके चलते वे अलग (Deepika Ranveer seperation rumours) हो रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि साथ में ज्यादा समय न गुजार पाने की वजह से ही वो इस फैसले की तरफ बढ़ रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला, आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.
दरअसल, हाल ही में रणवीर सिंह (Ranveer Singh at the event) एक इवेंट में पहुंचे थे. जहां उन्हें अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने अपनी सक्सेस का क्रेडिट अपनी बीवी को दिया. लेकिन इसी बीच अपने रिश्ते (Ranveer talk about relationship with deepika) पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'नजर ना लगे...हम मिले और 2012 में डेटिंग शुरू की...तो 2022 मेरे और दीपिका के 10 साल हैं.' उनके इसी बयान के बाद एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ब्रेकिंग! दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.' फिर क्या था, ये बात सामने आते ही बवाल मच गया और फैंस कपल से तरह-तरह के सवाल करने लगे हैं. वहीं, नेटिजन्स ने तो कारण बताते हुए कह डाला है कि वे एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते. इसी वजह से उन्होंने अलग होने का फैसला किया है. हालांकि, फिलहाल इस पर किसी तरह की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आयी है. ऐसे में इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
लेकिन आपको बताते चलें कि कपल के अलग होने की बात सामने आने के बाद दोनों को लेकर एक और जानकारी आयी है. जिसमें बताया जा रहा है कि रणवीर (Ranveer wants to work with deepika again) एक बार फिर दीपिका के साथ काम करना चाहते हैं. रणवीर ने दीपिका के साथ काम करने को लेकर कहा, "आखिरी बार जब मैंने दीपिका के साथ गहराई से प्रदर्शन किया था, वह 2014-2015 में था. तब से मुझमें और उनमें व्यक्तिगत क्षमताओं का काफी विकास हुआ है, एक इंसान के रूप और एक कलाकार के तौर. मुझे लगता है कि दीपिका के साथ को-एक्टर के तौर पर काम करना काफी इंटरेस्टिंग रहेगा. मुझे उम्मीद है कि हमें जल्द मौका मिलेगा." गौरतलब है कि दोनों कलाकार कई फिल्मों (Ranveer Singh Deepika Padukone movies) में साथ दिख चुके हैं. हाल ही में उनकी फिल्म '83' रिलीज हुई थी. जिसे लोगों का खूब प्यार मिला.