Cirkus से पहले 'खतरों के खिलाड़ियों' के बीच दिखेंगे Ranveer Singh

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) हर साल चर्चा का विषय रहता है. इस बार शो का ग्रांड फिनाले और भी खास होने वाला है. क्योंकि शो में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े समेत फिल्म 'सर्कस' की टीम पहुंची है.

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) हर साल चर्चा का विषय रहता है. इस बार शो का ग्रांड फिनाले और भी खास होने वाला है. क्योंकि शो में रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े समेत फिल्म 'सर्कस' की टीम पहुंची है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
ranveer singh

'खतरों के खिलाड़ी' 12 में पहुंचे रणवीर सिंह( Photo Credit : Social Media)

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का फेमस शो 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) हर साल चर्चा का विषय रहता है. ये साल हमेशा से भी ज्यादा खास रहा, क्योंकि कंटेस्टेंट्स ने काफी अच्छा गेम प्ले दिखाया. बीते दिन इसका सेमी-फाइनल (Khatron Ke Khiladi semi final) देखने को मिला था. जिसके बाद से फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर विनर कौन होने वाला है. आपको बता दें कि बीते दिन मुंबई की फिल्म सिटी में ग्रांड फिनाले की शूटिंग हुई. जिसमें खास मेहमान (Khatron Ke Khiladi 12 special guest) के तौर पर रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और फिल्म 'सर्कस' की टीम (Cirkus team in KKK12) पहुंची है. जहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. 

View this post on Instagram

A post shared by @varindertchawla

Advertisment

रणवीर (Ranveer Singh latest look) ने शो के लिए ऑल ब्लैक लुक स्टाइल किया था. जिसमें वो हमेशा की तरह गजब के लुक में दिख रहे थे. इस दौरान सेट पर राजीव अदातिया, रुबीना दिलैक, फैसल शेख, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल मौजूद थे. वहीं, शो के पूर्व कंटेस्टेंट शिवांगी जोशी, चेतना पांडे, सृति झा, अनेरी वजानी, एरिका पैकर्ड भी सेट पर दिखाई दिए. आपको बता दें कि ये फिनाले एपिसोड (Khatron Ke Khiladi 12 finale) अगले हफ्ते प्रसारित किया जाएगा. ऐसे में फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. क्योंकि उस एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ 'सर्कस' की टीम भी देखने को मिलेगी.

अब बात कर ली जाए 'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi 12 latest episode) के हालिया एपिसोड की तो बीते दिनों हमने देखा कि कैसे निशांत भट और कनिका मान ने स्टंट को रोक दिया. जिसके बाद शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें फटकार लगाई. वह तब तक उन्हें सुनाते रहे, जब तक दोनों ने उनसे माफी नहीं मांगी. वहीं, रोहित शेट्टी ने जन्नत जुबैर, राजीव अदातिया और फैसू को फाइनल में जगह बनाने का मौका भी दिया. अब देखना होगा कि फिनाले में कौन सा कंटेस्टेंट विजेता की ट्रॉफी अपने नाम करता है. 

Rubina Dilaik KKK Ranveer Singh khatron ke khiladi Ranveer Singh in KKK Hindi TV Shows Khatron Ke Khiladi 12 finale Khatron Ke Khiladi 12
Advertisment