/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/14/47-cinemaassociation.jpg)
पाकिस्तानी कलाकारों वाली फिल्म पर बैन
'द सिनेमा ऑनर्स एक्ज़िबिटर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया' ने ये फ़ैसला किया है कि पाकिस्तानी कलाकार अभिनीत फिल्म चार राज्यों में नहीं दिखाई जायेगी। COEAI प्रेसिडेंट नितिन दातार ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, आने वाली फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ जैसी वो तमाम फिल्म जिसमे पाकिस्तानी कलाकार है उन्हें महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा और कर्नाटक में नहीं दिखाई जाएगी।
After Pakistan banned our content, we decided to boycott Paki actors, technicians etc in India: Nitin Datar (Pres, Cine Owners Association) pic.twitter.com/cJkdQSWK54
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
दातार के इस एलान के बाद करन जौहर की फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि इस फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेता फ़वाद ख़ान मुख्य भूमिका में हैं और दीपावली में ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में करन जौहर के लिए इस फिल्म को रिलीज़ करना मुश्किल होगा।
आपको बता दें की इससे पहले एमएनएस कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी कलाकार को वतन वापसी की धमकी दी थी जिसके बाद से कई कलाकार पाकिस्तान वापस लौट गए थे। साथ ही बॉलीवुड को भी हिदायत दी थी कि वो पाकिस्तानी कलाकारों के साथ कोई फिल्म न बनाये।
COEAI के इस फ़ैसले पर एमएनएस नेता अमय खोपकर ख़ुशी जताई है और निर्णय का स्वागत किया है।
I congratulate Cinema Owners Association for taking such a decision. Won't allow any movie with Pak artists to release: Amey Khopkar, MNS pic.twitter.com/sn7wSwuVfK
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
वहीँ महेश भट्ट पर खोपकर ने बयान देते हुए कहा कि वो भारतीय नहीं हैं और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
Mahesh Bhatt is a stupid man, I think he is not even an Indian, he should go to Pakistan. I don't care about what he says: Amey Khopkar, MNS
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016