Advertisment

Ananya Panday-Chunky Panday: चंकी पांडे को हुआ बेटी अनन्या पांडे पर गर्व, शेयर की थ्रोबैक फोटो

Ananya Panday-Chunky Panday: अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ ही यह भी बताया कि उन्हें अपनी बेटी पर कितना गर्व है.

author-image
Divya Juyal
New Update
ananya panday  18

Ananya Panday-Chunky Panday( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Ananya Panday-Chunky Panday: अनन्या पांडे (Ananya Panday) बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसस में से एक हैं. अपनी स्क्रीन प्रेजेंस के अलावा, एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस और मजबूत सोशल मीडिया फॉलोइंग के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में, उनके पिता और एक्टर चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपने परिवार की छुट्टियों से एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने अनन्या के अब तक के सफर को दर्शाया. तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं. 

चंकी पांडे ने अनन्या पांडे के साथ पुरानी फैमिली फोटो शेयर की
आज 5 अक्टूबर को चंकी पांडे (Chunky Panday) ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) सहित अपने परिवार की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर 2017 में एक छुट्टी की थी. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अनन्या पर कितना गर्व है क्योंकि एक्ट्रेस को एक हाई-एंड लक्जरी ब्रांड का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. चंकी ने कैप्शन में लिखा, "अंचू तुम पर बहुत गर्व है 2017/2023"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday)

तस्वीर में देखा जा सकता है कि पांडे परिवार उसी लग्जरी ब्रांड की शॉपिंग के लिए गए थे, जिसके साथ अनन्या ने पार्टनरशिप की थी. 

अनन्या पांडे को कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ देखा गया
अपनी डेटिंग की अफवाहों के बीच, पांडे और आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया. इससे पहले दोनों को अमन गिल की शादी की पार्टी और ओटीटी फिल्म 'तुमसे ना हो पाएगा' की स्क्रीनिंग पर भी देखा गया था. 

यह भी पढ़ें - The Archies: शूट के पहले दिन बेहद नवर्स थीं सुहाना खान, शेयर किया एक्सपीरियंस

अनन्या पांडे का वर्क फ्रंट
अनन्या पांडे को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था. यह फिल्म एक बड़ी बिजनेस अचीवमेंट साबित हुई. वह अगली बार विक्रमादित्य मोटवानी की कंप्यूटर-स्क्रीन थ्रिलर कंट्रोल और एक्सेल एंटरटेनमेंट की 'खो गए हम कहां' में सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ दिखाई देने वाली हैं. 

Ananya Panday net worth Chunky Panday Ananya Panday Ananya Panday movies Ananya Panday-Chunky Panday Ananya Panday father
Advertisment
Advertisment
Advertisment