सोनू के टीटू की स्वीटी: 'छोटे छोटे पेग' से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार यो यो हनी सिंह

'सोनू के टीटू की स्वीटी' का दूसरा गाना 'छोटे छोटे पेग' रिलीज हो गया है। इ

'सोनू के टीटू की स्वीटी' का दूसरा गाना 'छोटे छोटे पेग' रिलीज हो गया है। इ

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सोनू के टीटू की स्वीटी: 'छोटे छोटे पेग' से एक बार फिर धूम मचाने को तैयार यो यो हनी सिंह

'सोनू के टीटू की स्वीटी' का दूसरा गाना 'छोटे छोटे पेग' रिलीज हो गया है। इस गाने में अभी तक क्यूट नजर आने वाले कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह का हॉट अवतार होश उड़ा देगा।

Advertisment

'दिल चोरी सड्डा हो गया' के बाद एक बार फिर यो यो हनी सिंह ने हंस राज हंस के गाने 'दिले टोटे टोटे' को रिक्रिएट किया है। इस गाने के बोल काफी मजेदार है। 

हनी सिंह के इस गाने को रिलीज करने से पहले बुधवार को एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपने नई धुन की एक छोटी सी झलक अपने प्रशंसकों को सुनाई थी। 

उन्होंने इस गाने की धुन पर बोल बदल दिए हैं। गाने को आवाज यो यो हनी सिंह, नेहा कक्‍कड़ और नवराज हंस ने दी हैं।

अर्बन डांस सॉन्ग में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरुचा और सनी सिंह का हॉट अंदाज लोगों के दिल पर छाने लगा है। रिलीज के 1 घंटे बाद ही यूट्यूब पर गाने को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: टीआरपी की रेस में 'कुंडली भाग्य' ने भरी 'उड़ान', रियलिटी शो की फीकी रही चमक

लंबा ब्रेक लेकर वापस लौटे यो यो हनी सिंह अपने पहले गाने 'दिल चोरी सड्डा हो गया' से ही शानदार वापसी कर चुके हैं। उनके फैंस ने यूट्यूब पर रिलीज होने के सिर्फ 20 घंटों के भीतर इस गाने को एक करोड़ से अधिक बार देख डाला।

अब देखना है कि इस गाने का क्या हाल होता है।

यहां देखें गाना:

इसे भी पढ़ें: हनी सिंह के नया गाना 'दिल चोरी' ने टॉप ट्रेंड में बनाई जगह

Source : News Nation Bureau

Chhote Chhote Peg song Sonu Ke Titu Ki sweety
Advertisment