'छोड़ इसको ये तो तेरे भाई की अमानत है,' जब बॉबी देओल पर भड़के थे अमिषा पटेल के फैंस

अमिषा पटेल ने बॉबी देओल के साथ हमराज की शूटिंग से जुड़ृा किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया है जब वो उनके साथ फिल्म शूट कर रही थी तब सेट पर क्या हुआ था.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Ameesha Patel and bobby deol

Ameesha Patel and bobby deol( Photo Credit : social media)

अमिषा पटेल (Ameesha Patel)  इन दिनों अपनी फिल्म 'गदर 2' (Gadar 2) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. गदर में उनकी और सीन देओल की केमेस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं. एक्ट्रेस ने सनी देओल के भाई और एक्टर बॉबी देओल को लेकर एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया है. 'द कपिल शर्मा' शो (The Kapil Sharma Show) पर बात करते हुए अमीषा ने सनी के भाई बॉबी के साथ काम करने के अपने अनुभव को याद किया है. हाल ही में शेयर किए गए प्रोमो में उन्होंने कपिल से कहा, ''मैं उनके (सनी देयोल की ओर इशारा करते हुए) भाई बॉबी के साथ हमराज़ की शूटिंग कर रही थी और सेट पर भारी भीड़ थी.

Advertisment

अमिषा पटेल ने आगे बताया, (सेटिंग ऐसी थी कि) वे हमें ऊपर से देखते रहे, जैसे ही बॉबी देओल ने मुझे गले लगाया, चिल्लम चिली शुरू हो गई (वे चिल्लाने लगे). 'छोड़ इसको ये तो तेरे भाई की अमानत है, तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है (उसे छोड़ दो, वह तुम्हारे भाई की है. तारा सिंह उसे पाकिस्तान से वापस ले आया).”अमीषा और सनी ने अनिल शर्मा की 'गदर एक प्रेम कथा' में यंग प्रेमिका सकीना और तारा सिंह का रोल निभाया. विभाजन के बीच प्यार और बलिदान की कहानी पर आधारित, गदर एक लव स्टोरी ने उस साल बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें-जान्हवी कपूर से मिली वरुण धवन के दिल की धड़कन, देखें नए गाने में जबरदस्त रोमांस

'मैं निकला गड्डी लेके' पर किया था डांस

'द कपिल शर्मा' शो के इस वीकेंड के एपिसोड के प्रोमो की शुरुआत कृष्णा अभिषेक द्वारा 'मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस करने से हुई, इससे पहले उन्होंने कहा कि वह पूरे देओल परिवार के बहुत बड़े फैंस हैं. उन्होंने कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं, क्योंकि मुंबई आना और इसे इतना बड़ा बनाना बहुत बड़ा काम है जितना कि देओल्स ने किया है. सनी के पिता धर्मेंद्र की शुरुआत 60 के दशक में हुई थी और वह आज भी बॉलीवुड स्टार हैं. कॉमेडी शो में अमीषा के साथ सनी देओल भी थे. वे अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए आए थे. 

Source : News Nation Bureau

Sunny Deol and Ameesha Patel Sunny Deol-Ameesha Patel Ameesha patel case ameesha patel video ameesha patel news Ameesha Patel Ameesha patel Controversy
      
Advertisment