शाहरुख खान के बेटे अबराम ने किया डांस तो सोहा ने दिखाई बेटी इनाया की पहली झलक

शाहरुख खान के बेटे अबराम ने डांस किया तो वहीं दूसरी तरफ सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी की पहली झलक दिखाई।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख खान के बेटे अबराम ने किया डांस तो सोहा ने दिखाई बेटी इनाया की पहली झलक

इनाया नौमी और अबराम खान (इंस्टाग्राम)

14 नवंबर को पूरे भारत में चिल्ड्रेन्स डे मनाया गया। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड के स्टार किड्स कैसे पीछे रह सकते हैं। एक तरफ शाहरुख खान के बेटे अबराम ने डांस किया तो वहीं दूसरी तरफ सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी की पहली झलक दिखाई। वहीं सैफ अली खान ने अपने नन्हे साहबजादे को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट की।

Advertisment

बाल दिवस के मौके पर कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी की पहली झलक दिखाई। कुणाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हर जगह के सभी बच्चों और मेरी छोटी बेटी को बाल दिवस की शुभकामनाएं..।' इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ था।

ये भी पढ़ें: फिर TV पर आएंगी 'अंगूरी भाभी'?.. इन्होंने दिया ऑफर

वहीं शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अबराम डांस कर रहे हैं। शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि बच्चों के खास दिन पर आर्यन और सुहाना के लिए अबराम का मस्तीभरा और खुशीभरा डांस...।

 

A madly happily childly dance for Aryan & Suhana by lil AbRam on this day of kids.

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Nov 14, 2017 at 12:24pm PST

शाहिद कपूर ने भी बेटी मीशा के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मेरी परी के साथ बेस्ट टाइम..।'

सलमान खान की बहन अर्पिता ने भी बेटे आहिल की फोटो शेयर की। उन्होंने आहिल की तरफ से लिखा कि आज हमारा दिन है। सभी बच्चों को हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे।

ये भी पढ़ें: कार्नेलिया सोराबजी को गूगल ने किया याद, जानें इनके बारे में

 

Best times with my angel.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on Nov 12, 2017 at 12:25am PST

एकता कपूर ने भाई तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ एक तस्वीर साझा की। इसमें वह पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं।

 

Cousins n their babies cousins 🕺🏻🕺🏻🕺🏻👯

A post shared by Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) on Nov 12, 2017 at 4:29am PST

सनी लियोनी ने बेटी निशा कौर के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को चिल्ड्रेन्स डे विश किया।

 

Happy Children's day!! Conquer the world with your love and light little ones!!

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on Nov 14, 2017 at 2:34am PST

Source : News Nation Bureau

AbRam Soha Ali Khan
      
Advertisment