14 नवंबर को पूरे भारत में चिल्ड्रेन्स डे मनाया गया। इस खास मौके को सेलिब्रेट करने में बॉलीवुड के स्टार किड्स कैसे पीछे रह सकते हैं। एक तरफ शाहरुख खान के बेटे अबराम ने डांस किया तो वहीं दूसरी तरफ सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी की पहली झलक दिखाई। वहीं सैफ अली खान ने अपने नन्हे साहबजादे को 1.30 करोड़ की कार गिफ्ट की।
बाल दिवस के मौके पर कुणाल खेमू और सोहा अली खान ने बेटी इनाया नौमी की पहली झलक दिखाई। कुणाल ने इंस्टाग्राम पर फोटो के कैप्शन में लिखा, 'हर जगह के सभी बच्चों और मेरी छोटी बेटी को बाल दिवस की शुभकामनाएं..।' इनाया का जन्म 29 सितंबर को हुआ था।
ये भी पढ़ें: फिर TV पर आएंगी 'अंगूरी भाभी'?.. इन्होंने दिया ऑफर
वहीं शाहरुख खान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अबराम डांस कर रहे हैं। शाहरुख ने कैप्शन में लिखा कि बच्चों के खास दिन पर आर्यन और सुहाना के लिए अबराम का मस्तीभरा और खुशीभरा डांस...।
शाहिद कपूर ने भी बेटी मीशा के साथ एक प्यारी-सी तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, 'मेरी परी के साथ बेस्ट टाइम..।'
सलमान खान की बहन अर्पिता ने भी बेटे आहिल की फोटो शेयर की। उन्होंने आहिल की तरफ से लिखा कि आज हमारा दिन है। सभी बच्चों को हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे।
ये भी पढ़ें: कार्नेलिया सोराबजी को गूगल ने किया याद, जानें इनके बारे में
एकता कपूर ने भाई तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य के साथ एक तस्वीर साझा की। इसमें वह पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं।
सनी लियोनी ने बेटी निशा कौर के साथ फोटो शेयर करते हुए सभी को चिल्ड्रेन्स डे विश किया।
Source : News Nation Bureau