Children's Day 2024: कोई गोल-मटोल तो कोई क्यूट-नटखट, बचपन में कुछ यूं दिखते थे ये बाॅलीवुड स्टार्स

Children's Day 2024: आज पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग बच्चों को तोहफे देते हैं और कुछ अपने बचपन को याद करते हैं. आज हम आपको बॉलीवुड सितारों के वो लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे पहचान पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
h

Children's Day 2024

Children's Day 2024: आज यानी 14 नवंबर को पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर लोग बच्चों को तोहफे देते हैं और कुछ अपने बचपन को याद करते हैं. इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री में भी सितारे भी चिल्डर्न्स डे के दिन को अपने-अपने तरीके से मनाते हैं. इनमें से कुछ सितारे तो ऐसे हैं कि उनके चेहरे इतने बदल गये हैं कि उनके बचपन की तस्वीरें देखकर उन्हें पहचानना एक मुश्किल काम बन जाता है. आज हम इस लेख में आपको बॉलीवुड सितारों के वो लुक दिखाने जा रहे हैं जिसे पहचान पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है.

Advertisment

सलमान खान

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सलमान खान के बचपन की ये फोटो काफी प्यारी है. अभिनेता सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था. सलमान खान के पिता सलीम खान फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्क्रीन लेखक हैं.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इस फोटो में प्यारी बच्ची नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस प्रियंका ने जबरदस्त एक्टिंग से सबको अपना दिवाना बनाया है. इन दिनों एक्ट्रेस प्रियंका अपने परिवार के साथ अमेरीका के कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस में रहती हैं.

करीना कपूर

मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने जबरदस्त रोल से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. आपको फिल्म 'कभी खुशी गम कभी' का 'पू' तो याद ही होगा. यह वही पू है जिसने अपने फैशन सेंस से सभी को दीवाना बना दिया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'रिफ्यूजी' से की थी.

शाहरुख खान

किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके चाहने वाले तरसते हैं. शाहरुख खान का बचपन दिल्ली में बीता. उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत 1992 में रिलीज हुई फिल्म 'दीवाना' से की थी.

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अक्षय कुमार करीब 3 दशक से फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमाए हुए हैं. अभिनेता अक्षय एक्टिंग के साथ-साथ अपने अभिनय के लिए भी जाने जाते हैं. अपने लंबे करियर में उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. इनका जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ है.

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस आलिया भट्ट की ये बचपन की तस्वीर सबसे क्यूट है. आलिया का जन्म 15 मार्च 1993 को हुआ था। आलिया ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय से काफी सुर्खियां बटोरी हैं. 

आमिर खान

फेमस अभिनेता आमिर खान बचपन में काफी प्यारे दिखते थे. अभिनेता आमिर अपनी किरदार के लिए जाने जाते हैं. आमिर फिल्मों को लेकर काफी सजग रहते हैं, उनकी फिल्मों में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी होते हैं.

दीपिका पादुकोण

अपनी फिल्म में किरदार से सबको अपना दिवाना बनाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी फेमस है. एक्ट्रेस दीपिका ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया था. दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1996 में हुआ था.

children's day drawing Children's Day children's day quotes children's day whatsapp status children's day speech
      
Advertisment