Advertisment

Children’s Day 2017: 'लकड़ी की काठी' से 'नन्हा मुन्ना राही हूं'... इन सदाबहार गानों से बच्चों को करें विश

'चंदा है तू मेरा सूरज है तू', 'हम भी अगर बच्चे होते', 'नन्हा-मुन्ना राही हूं' जैसे तमाम ऐसे गाने हैं, जो आज भी सदाबहार हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
Children’s Day 2017: 'लकड़ी की काठी' से 'नन्हा मुन्ना राही हूं'... इन सदाबहार गानों से बच्चों को करें विश

14 नवंबर को मनाया जा रहा है चिल्ड्रेन डे (फाइल फोटो)

Advertisment

14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जा रहा है। भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है, क्योंकि उन्हें बच्चों से बेहद प्यार था। इस दिन बच्चों के अधिकार और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है।

बॉलीवुड में भी बच्चों के ऊपर कई फिल्में बनी तो खूब गाने भी हिट हुए। 'चंदा है तू मेरा सूरज है तू', 'हम भी अगर बच्चे होते', 'नन्हा-मुन्ना राही हूं' जैसे तमाम ऐसे गाने हैं, जो आज भी सदाबहार हैं।

1. नन्हे मुन्ने बच्चे (बूट पॉलिश)

साल 1954 में रिलीज हुई फिल्म बूट पॉलिश का गाना 'नन्हे मुन्ने बच्चे' उस वक्त युवा भारत के संकल्प और आकांक्षाओं को दर्शाता है। यह गाना काफी इमोशनल है और जंजीरों से मुक्त समाज के बारे में बात करता है।

ये भी पढ़ें: 37वां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला आज से, राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन

2. चुन चुन करती आई चिड़िया (अब दिल्ली दूर नहीं)

50 के दशक में रिलीज हुई फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' का गाना 'चुन चुन करती आई चिड़िया' आपके दिल को पिघला देगी। इस गाने में छोटे से लड़के को खुश करने की कोशिश है, जो अपने जीवन से बेहद निराश है।

3. नानी तेरी मोरनी (मासूम)

साल 1960 की फिल्म का ये गाना एक छोटी सी बच्ची पर फिल्माया गया है। इसमें वह गाना गाती है और मासूमियत से डांस भी करती है।

4. दादी-अम्मा, दादी अम्मा मान जाओ (घराना)

जब भी हमे दादी या नानी को मनाना होता है, हम आज भी यही गाना गाते हैं। इस सदाबहार गाने को आशा भोंसले और कमल बारोट ने गाया है।

5. नन्हा मुन्ना राही हूं (सन ऑफ इंडिया)

यह फिल्म 1962 में रिलीज हुई थी। जोश और उत्साह से भरा यह गाना देशभक्ति को दर्शाता है।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस: हितेन की खातिर प्रियांक ने दी बालों की कुर्बानी

Source : News Nation Bureau

Childrens Day 2017
Advertisment
Advertisment
Advertisment