Tejas: कंगना रनौत की तेजस देख CM योगी की आंखों में आए आंसू, सामने आईं तस्वीरें

Tejas: दूसरी ओर कंगना रनौत स्टारर तेजस के बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. फिल्म के लिए इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

Tejas: दूसरी ओर कंगना रनौत स्टारर तेजस के बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. फिल्म के लिए इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
kangana tejas cm yogi

kangana tejas cm yogi( Photo Credit : social media)

Kangana Ranaut Tejas CM Yogi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस हाल में रिलीज हुई है. इस फिल्म में कंगना एक एयरफोर्स अफसर का रोल प्ले कर रही हैं. एक्ट्रेस ने लाड़कू विमान उड़ाने वाली लेडी अफसर तेजस गिल (Tejas Gill) बनकर छा गई हैं. एक्ट्रेस ने इसके लिए काफी मेहनत भी की है. हाल में उत्तर प्रदेश सरकार के लिए तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi Adityanath) ने भी फिल्म देखी है. कंगना रनौत ने अपने इंस्टा हैंडल पर इसकी तस्वीरें साझा की हैं. तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने सीएम योगी का अनुभव भी बताया है कि कैसे मुख्यमंत्री फिल्म देखकर भावुक हो गए थे. 

Advertisment

कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर तेजस स्पेशल स्क्रीनिंग की फोटोज शेयर की हैं. इनमें सीएम योगी के साथ एक्ट्रेस पोज देते नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में सभी मेहमान और मंत्रीगण फिल्म का आनंद उठाते नजर आ रहे हैं. साथ में खुद कंगना भी विराजमान हैं. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आज तेजस की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. ये फिल्म भारत के बहादुर वायुसेना अफसर के जीवन पर आधारित है. माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म देखी और आप तस्वीर में देख सकते हैं तेजस के आखिरी डायलॉग में वो अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. 'एक सिपाही क्या चाहता है....

कंगना हिंदी में लिखती हैं, "महाराज जी हमारे सैनिकों का साहस, शौर्य और बलिदान देख कर इतने भावुक हो गये की उनकी आँखें छलक आईं. धन्यवाद महाराज जी आपकी प्रशंसा और आशीर्वाद से हम धन्य हो गये."

दूसरी ओर कंगना रनौत स्टारर तेजस के बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है. फिल्म के लिए इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो रहा है. तेजस को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं और फिल्म दर्शकों की उम्मदीों पर खरी नहीं उतर पा रही है. महज 1.25 करोड़ ओपनिंग के साथ सोमवार को तेजस का कलेक्शन मात्र 50 लाख रहा है जो कि अपने आप में शर्मनाक है. ऐसे में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तेजस का अब तक का कलेक्शन 4.25 करोड़ बन पाया है. 

Source : News Nation Bureau

Chief Minister Yogi statement kangana ranaut cm yogi adityanath Yogi Adityanath kangana ranaut tejas सीएम योगी आदित्यनाश kangana ranaut photos Kangana Ranaut Tejas special screening कंगना रनौत तेजस स्पेशल स्क्रिनिंग Tejas तेजस
Advertisment