/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/chhichhoree-56.jpg)
छिछोरे( Photo Credit : Twitter)
Chhichhore Box Office Collection: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ कमा लिए हैं. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) की कहानी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म ने 5 दिनों में 50 करोड़ रुपए, 9 दिनों में 75 करोड़, 12 दिनों में 100 करोड़ कमाए. वहीं इस फिल्म ने सिर्फ 31 दिनों में ही 150 करोड़ कमा लिए हैं.
तरण आदर्श के अनुसार छिछोरे फॉक्स स्टूडियो की तीसरी ऐसी फिल्म है जिसकी कमाई 150 करोड़ के पार हुई है. इससे पहले टोटल धमाल Total Dhamaal) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मिशन मंगल (Mission Mangal) 150 करोड़ कमाए.
#Chhichhore benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 9
₹ 100 cr: Day 12
₹ 125 cr: Day 17
₹ 150 cr: Day 31#India biz.
⭐️ Fox Star Studios’ third film to cross ₹ 150 cr, after #TotalDhamaal <₹ 150 cr+> and #MissionMangal <₹ 200 cr+>.— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2019
खास बात यह है कि फिल्म की कमाई अब भी करोड़ों में जारी है. पांचवे वीकेंड़ फिल्म ने 1.53 करोड़ का कलेक्शन किया जो कि अच्छी मानी जा रही है. छिछोरे के रिलीज के बाद से अब तक कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी फिल्म की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
Source : News Nation Bureau