/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/30/chhichhoree-86.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरे ने कुल 144.60 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही वीक से कमाई का सिलसिला जारी रखा है.
फिल्म ने पहले वीक में 68.83 करोड़, दूसरे वीक में 40.47 करोड़, तीसरे वीक में फिल्म ने 24.23 करोड़ और चौथे वीकेंड़ पर 11.07 करोड़ अपने खाते में जमा किए. खास बात यह है कि फिल्म छिछोरे की कमाई अब भी करोड़ों में हो रही है.
#Chhichhore continues its glorious march... Crosses *lifetime biz* of #GullyBoy... Nears #Kesari, #TotalDhamaal and #Saaho <#Hindi>...
Fri 2.37 cr, Sat 4.32 cr, Sun 4.38 cr. Total: ₹ 144.60 cr. #India biz... Superb trending! — taran adarsh (@taran_adarsh) September 30, 2019
ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार फिल्म चौथे वीक के पहले दिन 2.37 करोड़, दूसरे दिन 4.32 करोड़ और तीसरे दिन अपनी कमाई में इजाफा करते हुए 4.38 करोड़ कमाए.
बता दें कि फिल्म छिछोरे की कहानी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है जो कि यूथ को काफी पसंद आ रही है. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा हुआ है. जिससे कमाई में इजाफा हुआ है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो