/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/23/chhichhore-1-49.jpg)
Chhichhore Box Office Collection: नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म छिछोरे (Chhichhore) की कमाई का सिलसिला जारी है. सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फिल्म छिछोरी की कहानी कॉलेज लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म ने अब तक कुल 125.23 करोड़ कमा लिए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार पहले वीक 68.83 करोड़, तो दूसरे वीक 40.47 करोड़ कमाए. वहीं तीसरे वीकेंड भी छिछोरे ने शानदार शुरुआत करते हुए 15.93 करोड़ कमा लिए.
यह भी पढ़ें: Dream Girl की धांसू कमाई जारी, दूसरे वीकेंड कमाए इतने करोड़
#Chhichhore continues to make big noise at the BO... Excellent trending in Weekend 3... Trends better
than #Kesari, #TotalDhamaal, #GullyBoy and #Super30... Crosses ₹ 125 cr mark... Fri 3.09 cr, Sat 5.70 cr, Sun 7.14 cr. Total: ₹ 125.23 cr. #India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) September 23, 2019
छिछोरे ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है. सिर्फ 5 दिनों में ही फिल्म ने 50 करोड़, 9 दिनों में 75 करोड़ और 12 दिनों में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई. फिलहाल 17 दिनों में ही 125 करोड़ कमा चुकी फिल्म की नजर अब 150 करोड़ी क्लब में शामिल होने को है.
Source : News Nation Bureau