/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/30/Film-Chhichhore-Release-Dat-644x362-730x454-41.jpg)
नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने आज फ़िल्म के रिलीज की घोषणा करते हुए उल्टी गिनती शुरू कर दी है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित मल्टी स्टारर फ़िल्म छिछोरे आज से ठीक चार महीने बाद रिलीज होने के लिए तैयार है. छिछोरे के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फ़िल्म के रिलीज की उल्टी गिनती शुरू करते हुए एक वीडियो शेयर किया है और लिखा,
Countdown begins... #Chhichhore arrives in exactly four months: 30 Aug 2019... Stars Sushant Singh Rajput and Shraddha Kapoor... Directed by Nitesh Tiwari... Produced by Sajid Nadiadwala... Fox Star Studios presentation... #4MonthsToChhichhorepic.twitter.com/ggrlqPLwoL
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2019
इस वीडियो में फ़िल्म की मुख्य जोड़ी श्रद्धा कपूर और सुशांत सिंह राजपूत के साथ अन्य अभिनेता फ़िल्म के लिए एक साथ तैयारी करते हुए नज़र आ रहे है. निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक नितेश तिवारी भी इस वीडियो का एक हिस्सा है.
इससे पहले, छिछोरे के निर्माताओं ने फ़िल्म की सम्पूर्ण कास्ट के किरदारों के नाम और निकनेम का खुलासा किया था. फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, नडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले "छिछोरे" प्रस्तुत करने के लिए तैयार है जो साजिद नडियाडवाला द्वारा निर्मित होगी. फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ द्वारा सह-निर्मित यह फ़िल्म नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित है. फ़िल्म इस साल 30 अगस्त, 2019 को देशभर में रिलीज होगी.