इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के ईमेल जारी कर बताई 'Miss you-Kiss you' की पूरी कहानी

बॉलीवुड में उठा 'मी टू' (Me Too) कैंपेन का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। योग गुरु इरा त्रिवेदी ने मशहूर लेखक चेतन भगत पर आरोप लगाए थे, उसके बाद से ही दोनों के बीच बहस जारी है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इरा त्रिवेदी ने चेतन भगत के ईमेल जारी कर बताई 'Miss you-Kiss you' की पूरी कहानी

चेतन भगत और इरा त्रिवेदी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड में उठा 'मी टू' (Me Too) कैंपेन का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। योग गुरु इरा त्रिवेदी ने मशहूर लेखक चेतन भगत पर आरोप लगाए थे, उसके बाद से ही दोनों के बीच बहस जारी है। ताजा मामला यह है कि अब इरा ने चेतन के साथ ईमेल पर हुई पूरी बातचीत को ही सार्वजनिक कर दिया है।

Advertisment

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही चेतन भगत ने इरा का ईमेल जारी किया था। उन्होंने कहा था कि इरा ने ही उन्हें 'मिस यू और किस यू' जैसा मैसेज भेजा था। इसके बाद अब इरा ने आगे के ईमेल को दुनिया के सामने सार्वजनिक कर दिया है।

ये भी पढ़ें: #Metoo: तनुश्री दत्ता ने राखी सावंत पर इसलिए ठोका मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़

Source : News Nation Bureau

Chetan Bhagat ira trivedi
      
Advertisment