/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/01/29-img.jpg)
तमिल सिनेमा की सबसे हसमुख जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला और कमल हसन ने अलग होने का पैसला कर लिया है। गौतमी तडीमल्ला ने अलग होने की जानकारी अपने ब्लॉग पर लिखी और उसे ट्वीट किया।
Heartbroken to have to share...Life and decisions https://t.co/HPXPUKwPGA via @wordpressdotcom
— Gautami (@gautamitads) November 1, 2016
गौतमी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘आज यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं और हासन साथ नहीं हैं। लगभग 13 साल के साथ के बाद मुझे यह फैसला लेना पड़ा है जो मेरे जीवन के सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।'
दोने ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। हाल में दोनों पापनासाम फिल्म में साथ दिखे थे। गौतमी को कैंसर था पर अब वो उससे उबर चुकी है। कमल और गौतम की एक बेटी भी है जिसका नाम श्रुति है। तीन महीने पहले खबर आई थी कि गौतमी और कमल हासन की बेटी श्रुति के बीच उनकी फिल्म 'शाबाश नायडू' के निर्माण के दौरान गंभीर मतभेद हुए थे।