Advertisment

13 साल के सफर का हुआ अंत, गौतमी और कमल हासन हुए अलग

तमिल सिनेमा की सबसे हसमुख जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला और कमल हसन ने अलग होने का पैसला कर लिया है। गौतमी तडीमल्ला अलग होने की जानकारी अपने ब्लॉग पर लिखी और उसे ट्वीट किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
13 साल के सफर का हुआ अंत, गौतमी और कमल हासन हुए अलग
Advertisment

तमिल सिनेमा की सबसे हसमुख जोड़ियों में से एक जोड़ी अभिनेत्री गौतमी तडीमल्ला और कमल हसन ने अलग होने का पैसला कर लिया है। गौतमी तडीमल्ला ने अलग होने की जानकारी अपने ब्लॉग पर लिखी और उसे ट्वीट किया।

गौतमी ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, ‘आज यह बताते हुए मुझे बहुत दुख हो रहा है कि अब मैं और हासन साथ नहीं हैं। लगभग 13 साल के साथ के बाद मुझे यह फैसला लेना पड़ा है जो मेरे जीवन के सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले फैसलों में से एक है।'


दोने ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। हाल में दोनों पापनासाम फिल्म में साथ दिखे थे। गौतमी को कैंसर था पर अब वो उससे उबर चुकी है। कमल और गौतम की एक बेटी भी है जिसका नाम श्रुति है। तीन महीने पहले खबर आई थी कि गौतमी और कमल हासन की बेटी श्रुति के बीच उनकी फिल्म 'शाबाश नायडू' के निर्माण के दौरान गंभीर मतभेद हुए थे।

chennai Kamal Haasan Gautami Tadimalla
Advertisment
Advertisment
Advertisment