/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/14/karimmorani-44.jpg)
करीम मोरानी की तीसरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव( Photo Credit : फोटो- Twitter)
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) के प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की अब तीसरी कोरोना वायरस (Corona Virus) टेस्ट की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करीबी करीम मोरानी (Karim Morani) का इलाज मुंबई के नानावटी अस्पताल में इलाज चल रहा है. करीम मोरानी (Karim Morani) की दोनों बेटियां शजा मोरानी (Shaza Morani) और जोया मोरानी (Zoa Morani) की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
यह भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर ने क्लासिकल डांस से जीता फैंस का दिल, देखें Viral Video
शजा मोरानी (Shaza Morani) और जोया मोरानी (Zoa Morani) इलाज से ठीक होकर वापस घर जा चुकी हैं. प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की तीसरी कोरोना वायरस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से उनके घर वाले बहुत ज्यादा परेशान हैं. परेशानी की वजह यह है कि करीम मोरानी (Karim Morani) की उम्र अब 60 बरस है और वो दिल के भी मरीज रहे हैं. खबरों की मानें तो करीम मोरानी (Karim Morani) को 2 बार दिल का दौरा भी आ चुका है. जिसके बाद उनकी बायपास सर्जरी भी हुई है.
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के Lockdown2 पर आया बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- भाषण बहुत छोटा...
बता दें कि सबसे पहले करीम मोरानी (Karim Morani) की बड़ी बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) को कोरोना हुआ था. इसके बाद जोया मोरानी (Zoa Morani) और करीम मोरानी का टेस्ट हुआ. जिसमें उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. करीम मोरानी (Karim Morani) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ मिलकर कई बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.
Source : News Nation Bureau