अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' का 'हंस मत पगली प्यार हो जाएगा' का डूएट सॉन्ग जारी कर दिया है। इसका मेल और फीमेल वर्जन भी पहले जारी हो चुका है।
गाने को देखकर साफ पता चल रहा है कि दोनों के बीच प्यार का इकरार हो चुका है। दोनों ही एक दूसरे के सा प्यार में गुम नजर आ रहे हैं। इस गाने को देखकर यकीनन अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के फैन्स पंसद करेंगे। इस गाने को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा ,'आखिर केशव की जया और जया का केशव हो ही गए।'
इस गाने के डूएट वर्जन को सोनू निगम और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
इसे भी पढ़ें: अरे! कैटरीना जानती थीं रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकेट सिंह' फ्लॉप होगी
फीमेल वर्जन
फिल्म फीमेल वर्जन 'हंस मत पगले प्यार हो जाएगा' कल ही रिलीज हुआ। इस वीडियो में अक्षय के बाद अब भूमि अपने प्यार का इजहार करने का रास्ता तलाश रही हैं। वो भी अक्षय की तरह चोरी से उनका वीडियो बनाती है। भूमि ने इस गाने को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, 'अब प्यार का इजहार करे बिना चैन नहीं आएगा।' 'ये रहा हंस मत पगले।'
इसे भी पढ़ें: 'मुबारकां' का नया गाना 'हवा हवा' रिलीज़, अर्जुन-इलियाना ने किया है बेहतरीन डांस
मेल वर्जन
भूमि के प्यार में पागल अक्षय उनका हर जगह पीछा करते हैं। इसमें भूमि की एक तस्वीर पाने के लिए अक्षय चाय वाले बने हैं और वह पेड़ पर चढ़कर भी उनकी तस्वीर खींचते दिख रहे हैं। इस गाने को शेयरते हुए अक्षय ने कैप्शन लिखा, 'केशव और जया की अनोखी लव स्टोरी का पहला गाना हंस मत पगली रिलीज हो गया है।'
अगस्त में होगी रिलीज
यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। लेकिन इसके पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु तक मूवी की तारीफ कर चुके हैं।
ट्रेलर देखें:-
इसे भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा बोलीं- दुनिया में कई दरारें हैं, जिन्हें भरा जाना जरूरी है
Source : News Nation Bureau