मॉडल से एक्टर बने अर्जुन रामपाल का खूंखार चेहरा देखकर आप चक्कर खा जाएंगे। आने वाली फिल्म 'डैडी' के टीजर लॉन्च में अर्जुन को पहचनाना मुश्किल हो रहा है। 'डैडी' फिल्म में अर्जुन गैंगस्टर अरूण गवली का किरदार निभा रहें है।
असीम आहलुवालिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के पहले लुक को अर्जुन ने अपने ट्विटर पर शेयर कर किया। अर्जुन ने 14 सेकंड का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया है, जिसमें गवली की तस्वीर है और वो खुद भी इसमें गवली के लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में टाइटल लिखा है, 'सिर्फ एक जो चला नहीं'।
फिल्म में एक गैंगस्टर के नेता बनने की कहानी है। इससे पहले गवली एक दूध वाला था।