#CheatIndia: इमरान हाशमी ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को लेकर कह दी बड़ी बात

सौमिक सेन निर्देशित 'चीट इंडिया' अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

सौमिक सेन निर्देशित 'चीट इंडिया' अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
#CheatIndia: इमरान हाशमी ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को लेकर कह दी बड़ी बात

'चीट इंडिया' में इमरान हाशमी (फोटो: ट्विटर)

आगामी फिल्म 'चीट इंडिया' में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि भारत की औपचारिक शिक्षा प्रणाली छोटे बच्चों को दिमाग के विकास के लिए पर्याप्त रूप से अच्छी नहीं है और उनका मानना है कि इस प्रकार की शिक्षा सफलता का आधार नहीं हो सकती.

Advertisment

औपचारिक शिक्षा की प्रासंगिकता के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, 'मैं कुछ ऐसे बेवकूफ लोगों को जानता हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा है. मैं कुछ ऐसे बुद्धिमान व बेहद समझदार लोगों से भी मिला हूं, जिनके पास बेहतरीन औपचारिक शिक्षा या डिग्री नहीं है. औपचारिक शिक्षा जिंदगी में आपको सफलता दिलाने का मानक नहीं है.'

ये भी पढ़ें: ...जब ईशा बनीं दुल्हन तो भर आईं मुकेश और नीता की आंखें, लता मंगेशकर ने दिया ये खास संदेश

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जो औपचारिक शिक्षा दी जा रही है, यह समय की बर्बादी है. बस सिर्फ इसलिए कि एक बिल्डिंग में कुछ लोगों का एक समूह शिक्षा के एक अलग प्रकार के सोर्स को बढ़ावा दे रहा है, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे छात्र बेहतरीन चीजें सीख रहे हैं.

सौमिक सेन निर्देशित 'चीट इंडिया' अगले महीने 25 जनवरी को रिलीज होगी.

Source : IANS

Emraan Hashmi cheat india
      
Advertisment