logo-image

Sushmita Sen B'Day : चारु असोपा ने ननद सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर कही ऐसी बातें, सुनकर चौंके फैंस...

चारु असोपा (Charu Asopa) पति राजीव सेन से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी ननद सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर उन्हें स्पेशल फील कराया.

Updated on: 19 Nov 2022, 02:49 PM

नई दिल्ली :

चारु असोपा (Charu Asopa) पति राजीव सेन से अलग होने के बाद अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी ननद सुष्मिता सेन के जन्मदिन पर उन्हें स्पेशल फील कराया. एक्ट्रेस अपने ससुराल वालों से गहरा रिश्ता साझा करती हैं. सुष्मिता के 47 वें जन्मदिन (Sushmita Sen's 47th Birthday) पर चारु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला नोट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सुष्मिता सेन और बेटी जियाना के साथ चारु ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे अद्भुत व्यक्ति को जन्मदिन की बधाई, जिसे मैं जानती हूं. उस महिला को जन्मदिन की बधाई जिसने मुझे कड़ी मेहनत, ईमानदारी और उदारता सिखाई. उसके लिए धन्यवाद.' अपने नोट को खत्म करते हुए उन्होंने लिखा, 'आप असल में बेस्ट हैं. लव यू दीदी.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Charu Asopa Sen (@asopacharu)

यह भी जानिए - Katrina Kaif angry: जब पैपराजी पर भड़की कैटरीना तो हुआ ये

आपको बता दें कि पति राजीव के साथ अपनी लड़ाई के दौरान भी चारु ने हमेशा सुष्मिता की तारीफ की है. वहीं हाल ही में अपने एक वीडियो में उन्होंने शेयर किया था कि सुष्मिता और उनकी बेटी ने जियाना के बर्थडे का पूरा इंतजाम किया था. इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पूरा परिवार एक साथ आया था. इसके साथ ही चारु और राजीव (Rajeev Sen) भी मनमुटाव को भुलाकर बेटी के जन्मदिन को सैलिब्रेट करने एक साथ आए. 

बता दें कि काफी पहले मीडिया संस्थाने के साथ बातचीत करते हुए चारु ने सुष्मिता के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी, उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी सास के साथ एक अद्भुत बंधन साझा करती हूं. वो मुझे एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित करती रहती हैं. मेरे जीवन में तीन अद्भुत महिलाएं हैं, मेरी मां, मेरी सास और ननद. मैं उनसे हमेशा सीखती हूं. मैंने सुष्मिता दीदी से बहुत कुछ सीखा है, खासकर अकेले रहने के बावजूद उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की परवरिश कितनी अच्छी तरह की है. वो मुझे विश्वास दिलाती हैं कि एक महिला कुछ भी कर सकती है जीवन में कुछ भी.'