Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 की सेफ लैंडिंग पर झूमा बॉलीवुड, अक्षय कुमार समेत इन स्टार्स ने जताई खुशी

Chandrayaan 3 Landing: बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई है. सोशल मीडिया पर रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Chandrayaan 3 Launch

Bollywood Reactions On Chandrayaan 3 Landing( Photo Credit : Social Media)

Bollywood Reactions On Chandrayaan 3 Landing: आज भारत ने अंतरिक्ष में एक इतिहास रच दिया है. भारत आज पूरी दुनिया में चंद्रमा की दक्षिणी सतह पर अपना यान पहुंचाने वाला पहला देश बन गया है. 23 अगस्त को चंद्रयान 3 की सेफ लैंडिंग हो गई है. इसके लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. दुनियाभर से इस गौरवपूर्ण पल में ISRO के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं. इसमें भला बॉलीवुड भी कैसे पीछे रह सकता है. बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताई है. सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन, अक्षय कुमार समेत कई दिग्गज सेलिब्रिटीज ने चंद्रयान 3 की लैडिंग पर खुशी जाहिर की है. 

Advertisment

अभिषेक बच्चन ने चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर ट्वीट करते हुए बताया कि ये पूरे देश के लिए एक गर्व महसूस करने वाला पल है. उन्होंने लिखा, चंद्रयान 3 की लैंडिंग के लिए इसरो को अभूतपूर्ण बधाई , चये हमेशा याद रखने वाला पल है, भावनाएं शब्दों में बयां करना मुश्किल है."

नेशनल हीरो कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने भी इसरो की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, एक अरब दिल आपको धन्यवाद कह रहे हैं @इसरो, आपने हमें बहुत गौरवान्वित किया है. भारत को इतिहास बनाते हुए देखना सौभाग्य की बात है....भारत चांद पर है, हम चांद पर हैं. #चंद्रयान3

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड एक्टर ऋतिक रोशन ने भी चंद्रयान 3 की सफलता पर खुशी जताई. उन्होंने लिखा, आज मेरा दिल थोड़ा और गर्व से फूल गया है, क्योंकि मैं अपने लोगों को ऊंची उड़ान भरते और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए देख रहा हूं. बधाई और मेरा पूरा सम्मान....@इसरो....और #Chandrayaan3 के चंद्र मिशन के पीछे के टैलेंटेंड लोगों को भी. #IndiaOnTheMoon 🇮🇳 

अजय देवगन ने इस प्राउड मोमेंट पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, इतिहास के इस क्षण को जीकर गौरवान्वित, सरप्राइज, एक्साइटेड, सम्मानित महसूस कर रहा हूँ!! भारत माता की जय.

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड और टीवी से सेलेब्स भर-भर रिएक्शन दे रहे हैं. हर कोई चंद्रमा पर भारत की पहुंच से खुश नजर आ रहा है,

Source : News Nation Bureau

chandrayaan-3 chandrayaan-3-live Abhishek Bachchan पंचायत 3 Hiritik Roshan chandrayaan-3-launch akshay-kumar chandrayaan 3 landing
      
Advertisment