चंद्रयान-2 लैंडर 'विक्रम' से चंद्रमा के सतह से महज दो किलोमीटर पहले संपर्क टूट जाने के बाद इसरो का 978 करोड़ रुपये लागत वाला चंद्रयान-2 मिशन अंधेरे में झूल गया है. जिससे इसरो (ISRO) वैज्ञानिकों के चेहरों की उदासी छा गई. फिलहाल इसके बाद पीएम मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इस मिशन के लिए वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ा रहे हैं. अनुपम खेर, रितेश देशमुख, आर माधवन, सनी देओल जैसे स्टार्स ट्वीट करके इसरो की हौसला अफजाई की.
अनुपम खेर ने ट्वीट किया- गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!! बहुत बढ़िया इसरो. हमे तुम पर गर्व है.
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!!
Well done @isro. We are proud of you.🙏🇮🇳— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 6, 2019
सनी देओल ने लिखा- संपर्क छूटा है लेकिन उम्मीद नहीं..हमें आप पर गर्व है इसरो
Lost Communication but not hope. We are proud of you ISRO..🙏 #Chandrayaan2
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) September 7, 2019
रितेश देशमुख ने ट्वीट किया- हम होंगे कामयाब. भविष्य उन लोगों का है जो अपने सपनों की सुंदरता में विश्वास रखते हैं. हमें @isro की पूरी टीम पर अविश्वसनीय रूप से गर्व है - आज जो हासिल हुआ वह कोई छोटी उपलब्धि नहीं थी.
We shall over come!!!!! Future belongs to those who believe in the beauty their dreams!! We are incredibly proud of the entire team of @isro - what was achieved today was no small feat. #JaiHind https://t.co/ktuJjb9ozx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 6, 2019
आर माधवन ने ट्वीट किया- उम्मीद है कि यह सच है भाई. मैं दिल पर हाथ रखकर All Is well.. All Is Wellकह रहा था लेकिन लेकिन नियोजित मार्ग से विभाजन न्यूनतम था.
Hoping that is true bro.. “ALL IS WELL...ALL IS WELL” with hand on my heart. ❤️.. but the divination from the planned path was minimal.. 🙈🙈🙈 https://t.co/iXfm7ZGhds
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) September 6, 2019
बता दें कि चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग से पहले ही लैंडर विक्रम का इसरो से संपर्क टूट गया. इससे 978 करोड़ रुपये की लागत वाले चंद्रयान-2 मिशन पर संस्पेंस बढ़ गया है. लैंडर विक्रम को रात करीब 1.38 बजे चांद की सतह पर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन चांद पर नीचे की तरफ आते समय 2.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर जमीनी स्टेशन से इसका संपर्क टूट गया. इससे जहां इसरो के वैज्ञानिकों में निराशा देखने को मिली.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो