सलमान और आमिर को पछाड़ आगे निकले सुशांत, चांद पर ख़रीदा प्लॉट

सुशांत ने सलमान और आमिर को पछाड़ते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सलमान और आमिर को पछाड़ आगे निकले सुशांत, चांद पर ख़रीदा प्लॉट

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (IANS)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का चांद से 'चंदा मामा दूर के' फिल्म के अलावा एक और कनेक्शन सामने आया है। सुशांत ने सलमान और आमिर को पछाड़ते हुए कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Advertisment

'राब्ता' एक्टर बॉक्स ऑफिस की दुनिया में नहीं बल्कि इन सबसे आगे निकल कर चांद पर पहुंच गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूत्रों ने दावा किया है कि सुशांत सिंह ने चांद पर अपनी जमीन खरीद ली है।

दिलचस्प बात ये भी है कि 'Sea of Muscovy' में खरीदे प्लॉट पर नज़र रखने के लिए उन्होंने Meade 14 LX600 नाम का टेलेस्कोप भी खरीद लिया है।

इस दूरबीन की मदद से सुशांत पृथ्वी से अपनी घर पर नज़र रखेंगे। अभिनेता की चांद पर ऐसी जगह है जिसे पृथ्वी से नहीं देखा जा सकता है।

सुशांत सिंह राजपूत ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'मेरी मां ने कहा था कि मेरी कहानी ऐसी कहानी होगी जो मुझे खुद बताऊंगा। मैं बस यही कर रहा हूं और चांद पर हूं।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत ने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री से चांद पर जमीन खरीदी है। सुशांत सिंह से पहले एक और बॉलीवुड एक्टर की भी चांद पर अपनी जमीन है।

और पढ़ें: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर': राहुल और प्रियंका गांधी से मिले पूर्व PM मनमोहन सिंह!

किंग खान शाहरुख़ खान के एक फैन ने उन्हें चांद पर जमीन गिफ्ट की थी।

सुशांत सिंह राजपूत ने 25 जून को ये प्रॉपर्टी अपने नाम करवाई है।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फिल्म 'चंदा मामा दूर के' को प्रमोट करने का एक तरीका भी हो सकता है।

गौरतलब है कि सुशांत की अगली फिल्म 'चंदा मामा दूर के' अंतरिक्ष के रहस्यों पर आधारित है। अपने रोल में परफेक्शन के लिए जाने जाने वाले सुशांत इस फिल्म के लिए भी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

फिल्म की तैयारी के सिलसिले में नासा जाने के अपने उत्साह व रोमांच को वह पहले ही ट्विटर पर शेयर कर चुके हैं।

अंतरिक्ष पर आधारित फिल्म 'चंदा मामा दूर के' का निर्देशन संजय पूरन सिंह कर रहे है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में है।

और पढ़ें: बिंदास होकर थिरके जान्हवी और ईशान, 'धड़क' का दूसरा गाना 'झ‍िंगाट' रिलीज़

Source : News Nation Bureau

chanda mama door k land Sushant Singh Rajput Lunar
      
Advertisment