7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी एक्ट्रेस सेलिना जेटली, इस फिल्म में आएंगी नजर

एक्ट्रेस और एलजीबीटी कार्यकर्ता सेलिना जेटली एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।

एक्ट्रेस और एलजीबीटी कार्यकर्ता सेलिना जेटली एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
7 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करेंगी एक्ट्रेस सेलिना जेटली, इस फिल्म में आएंगी नजर

सेलिना जेटली (फाइल फोटो)

एक्ट्रेस और एलजीबीटी कार्यकर्ता सेलिना जेटली एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। सात साल के बाद सेलिना, राम कमल मुखर्जी की हिंदी फिल्म 'ए ट्रिब्यूट टू रितुपर्णो घोष: सीजंस ग्रीटिंग्स' में नजर आएंगी।

Advertisment

यह फिल्म मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगी, जिसमें सेलिना बेटी के रोल में दिखाई देंगी। सेलिना के साथ मां के रोल में मशहूर अभिनेत्री लिलेट दुबे नजर आएंगी।

फिल्म में अजहर खान मुख्य भूमिका में होंगे। यह उनकी पहली फिल्म है।

ये भी पढ़ें: हिना खान ने किया खुलासा, 'अक्षरा' के बाद क्यों निभा रही हैं 'कोमोलिका' का किरदार

सेलिना ने कहा, 'मैं राम कमल की फिल्म 'सीजंस ग्रीटिंग्स' का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं, क्योंकि मैंने हमेशा उन्हें एक रचनात्मक व्यक्ति माना है और जब उन्होंने मुझे दुबई में यह कहानी सुनाई, तो मेरे पेट में गोले से उठे।'

उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि यह फिल्म मेरे वक्त के हिसाब से ठीक है। शादी और मां बनने के बाद, मैं एक ऐसे ही विषय की तलाश में थी, जो मुझे उत्साहित करे। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि मैं पिछले 18 सालों से एलजीटीबीक्यूआईए आंदोलन (समलैंगिक अधिकार आंदोलन) से जुड़ी हूं और रितुदा (रितुपर्णो घोष) हम सबकी प्रेरणा रहे हैं, आखिरकार मैं ऐसी फिल्म में अभिनय करूंगी, जो इसी मुद्दे से संबंधित है।'

बता दें कि सेलिना दो बार जुड़वा बच्चों को जन्म दे चुकी हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके एक बच्चे का जन्म के बाद निधन हो गया था।

Source : IANS

bollywood celina jaitley
      
Advertisment