/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/20/kapil-sharma-90.jpg)
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन में कपिल शर्मा का नाम भारत और विदेशों में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर दर्ज होने पर मशहूर हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है. स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में करियर शुरू करने वाले कपिल ने शुरुआत में कई कॉमेडी शो किए लेकिन 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने उन्हें काफी प्रसिद्धि दिलाई.
कॉमेडियन कीकू ने कहा कि उन्हें कपिल पर 'गर्व' है. बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, "आपको बहुत बधाई कपिल शर्मा."
गायक गुरु रंधावा ने लिखा, "कपिल शर्मा आपको बधाई. आप जीवन में सभी खुशियों और खूबसूरत चीजों के हकदार हैं. अवॉर्ड के लिए बधाई."
Congrats @KapilSharmaK9 paji. You deserve all the happiness and beautiful things in life. Congrats for the award paji award 🥇 🙏😊
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) May 19, 2019
इससे पहले सोनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर एक पोस्ट में कहा गया था, "यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. हम भारत और विदेश में सबसे ज्यादा देखे जाने स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक के रूप में और पशु अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किए जाने पर कॉमेडी के किंग कपिल को बधाई देते हैं."
38 वर्षीय कपिल इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' की मेजबानी कर रहे हैं.