Stars Slam Poonam Pandey: पूनम पांडे के स्टंट पर भड़के ये टीवी स्टार्स, बोले- घटियापन की हद है

Poonam Pandey Death: पूनम पांडे को सोशल मीडिया पर अब संवेदनाओं की जगह आलोचना मिल रही है. टीवी के बहुत से स्टार्स ने एक्ट्रेस की इस हरकत पर नाराजगी जताई है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Stars Slam Poonam Pandey

Stars Slam Poonam Pandey( Photo Credit : Social Media)

Stars Slam Poonam Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया पर सभी के निशाने पर आ गई हैं. अपनी मौत की झूठी खबर को पब्लिसिटी स्टंट बताने से पूनम को खूब नाराजगी झेलनी पड़ रही है. न सिर्फ आम दर्शक अब फिल्म और टीवी के सितारे भी पूनम पांडे पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. इनमें राखी सावंत, अली गोनी रिद्धि डोगरा से लेकर कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं. जहां फैंस इस खबर से सदमे में थे अब वहीं लोग सच्चाई जानकर खीझ में नजर आ रहे हैं.

Advertisment

3 फरवरी को पूनम पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया था कि वो जिंदा हैं. उन्होंने कहा कि उनका मकसद सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूकता फैलाना था. एक्ट्रेस ने एक वीडियो में माफीनामा भी जारी किया है और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है. हालांकि पूनम पांडे से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के लोग बेहद नाराज हो गए हैं.एक्ट्रेस की खूब आलोचना भी हो रही है. टीवी एक्टर अली गोनी ने पूनम की इस हरकत को घटिया पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए इंस्टा पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि लोगों को ये मजाक लगता है लेकिन ऐसे लोगों की पूरी टीम को बैन कर देना चाहिए.

publive-image

लॉक-अप शो में पूनम पांडे के साथ कंटेस्टेंट रहीं सायशा शिंदे ने पूनम के इस मजाक पर उन्हें खूब लताड़ा है. सायशा ने लिखा, 'मौत कोई मजाक नहीं है. मौत कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. ये एक असली चीज है. शर्म आनी चाहिए तुम्हें पूनम पांडे. तुम हमारे जज्बातों के साथ खेलीं. मैं तुम्हें इसके लिए कभी माफ नहीं करूंगी. उन्होंने दोस्ती खत्म करने की बात कही.

जवान एक्ट्रेस रद्धि डोगरा ने इंस्टा पर लिखा, आपको मौत और जारुकता दोनों एक साथ किसी विनर जैसा आइडिया लग रहा है लेकिन लोगों को डराना और बेहूदा है. एक्ट्रेस ने न्यूज पोर्टल्स को भी फटकार लगाई है.

publive-image

टीवी एक्टर कुशाल टंडन ने एक मीम शेयर करते हुए पूनम पांडे की मौत पर खिल्ली उड़ाई है. 

publive-image

टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख ने लिखा कि वो पूनम पांडे के इस स्टंट से बिल्कुल भी हैरान नहीं थीं. उन्होंने लिखा, आजकल लोग किसी चीज को लेकर सीरियस नहीं है लोग मौत तक की खबर को मजाक बना दे रहे हैं और क्या देखना बाकी है? 

publive-image

राखी सावंत ने एक वीडियो जारी करके पूनम पांडे को जिंदा देख हैरानी जताई है. राखी ने पूनम को खूब खरी-खोटी सुनाई और दोस्ती खत्म करने की भी धमकी दे दी है. राखी ने पूनम को पागल पांडे तक बोल दिया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर आशीष चंचलानी ने भी पूनम पांडे के इस स्टंट को अब तक का सबसे घटिया प्रैंक कहा है. आशीष ने लिखा, इन जैसों की वजह से जिनके साथ सच में ऐसा होगा उनपर लोग भरोसा नहीं करेंगे."

publive-image

एक्ट्रेस सना शेख ने पूनम पांडे की इस हरकत को घटिया लिखकर उन्हें जमकर लताड़ लगाई है. 

publive-image

Source : News Nation Bureau

एंटरटेनमेंट न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें Entertainment News poonam-pandey-death Poonam Pandey video poonam-pandey-news poonam-pandey Poonam Pandey Controversy Bollywood News Bollywood News in Hindi
      
Advertisment