logo-image

Video: बॉलीवुड सेलिब्रिटी ट्रेनर ने दिया फिटनेस मंत्र

बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटियों को ट्रेनिंग देने वाली यासमीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में इसके भविष्य को लेकर कुछ बातें कहीं

Updated on: 24 Feb 2020, 03:08 PM

नई दिल्ली:

सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) का कहना है कि 'पिलाटेज व्यायाम का एक खूबसूरत तरीका है, जो आपकी जागरूकता, आपकी सांस, आपके नियंत्रण, एकाग्रता पर काम करता है. यह वह हर चीज करता है, जिससे आप अपनी जिंदगी बेहतर बना सकते हैं.' उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम में पिलाटेज स्टूडियो खोला है. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटियों को ट्रेनिंग देने वाली यासमीन ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में इसके भविष्य को लेकर कुछ बातें कहीं.

यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी के फोटोशूट को लेकर डब्बू रतनानी पर लगा चोरी का आरोप

उनसे पूछने पर कि वह भारत में पिलाटेज का भविष्य किस तरह देख रही है? उन्होंने कहा, 'मैं हर भारतीय को पिलाटेज करता हुआ देख रही हूं, क्योंकि यह व्यायाम का एक खूबसूरत तरीका है. जो आपकी जागरूकता, आपकी सांस, आपके नियंत्रण, एकाग्रता पर काम करता है. ये सभी पिलाटेज के कुछ सिद्धांत हैं. यह आपके बैठने के तरीके, रीढ़ की हड्डी हर गतिविधि पर असर दिखाता है.'

View this post on Instagram

PILATES FESTIVAL INDIA 🥁🥁Here we go again!🥁🥁 . #PilatesFestivalIndia is less than 2 days away and together with all the #PilatesMasterInstructor who are teaching at the festival from around the world and #Pilatestvworldwide we’ve got a 8 days challenge for you! . Join me, @pilatestv and our amazing team of Master Teacher Trainers to celebrate the ONE AND ONLY Pilates event in India. . Please meet our wonderful Team: @korayyagmur @yasminkarachiwala @nancycastiglioni @sianmarshallpilates @judypilates @pilates.academy.dubai @annktoran @equitness @egertkoev -------------------------- 💫Each day we will be posting a Pilates Flow which includes all spinal mechanics. 💫 To participate all you have to do is follow the guidelines below: ♦️Post a video of you doing the sequence of the day! ♦️Follow & tag all 8 Master Teachers along with @pilatesfestivalindia @pilatestv ♦️Use hastags #PilatesFestivalIndia and #Pilatestvworldwide -------------------------- Today again it's yours truly me sharing a snippet of the Pilates Fletcher Towelwork that I made specially for the Pilates Festival India 3.0 The exercises are: 1. Anterior Range of Motion 2. Lateral Hip Stretch 3. Lunge 4. Side Bend 5. Sweep 6. Windmill 7. Windmill with Plié ♦️ For those of you coming to the festival, I can't wait for you to try this with me! ----------------------- We have giveaways for the best 3 follow all the participation rules!! So what're you waiting for?? Start moving with ME 😊 . . . . #pilatestv #pilates #fitness #befitbecauseyoudeserveit #YasminKarachiwalasBodyImage #PilatesAddict #pilatesfestivalindia2019

A post shared by Yasmin Karachiwala (@yasminkarachiwala) on

कैसे बनें फिट

उनसे पूछने पर कि वह भविष्य में इसका कितना विस्तार देख रही हैं, उन्होंने कहा, 'इसे लेकर मेरी भविष्य की यही योजना है कि देश के हर शहर में एक पिलाटेज का स्टूडियो हो. मुझे आशा है कि एक दिन ऐसा होगा. लेकिन तब तक के लिए मैं यूट्यूब पर हर गुरुवार को पिलाटेज के वीडियो डालती हूं, जिसका लोग अनुसरण कर सकते हैं.'

यह भी पढ़ें: इंग्लिश एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने पर्पल लॉन्जरी में फ्लॉन्ट की बॉडी

पिलाटेज बाकी व्यायाम से कैसे अलग है? इस प्रश्न पर उन्होंने कहा, 'व्यायाम के हर तरीके और खेल का अलग उद्देश्य होता है. उदाहरण के लिए मार्शल आर्ट की शुरुआत आत्मसुरक्षा के लिए की गई, योगा की शुरुआत इसलिए की गई, ताकि आप आत्मीय तौर पर खुद को महसूस करें और जिम की शुरुआत इसलिए हुई ताकि आप बॉडी बना सकें. इसी तरह पिलाटेज की भी शुरुआत का एक कारण अकेलापन रहा है, इसमें आप अपने शरीर को बिना किसी सहायता के जितना हो सके मोड़ सकते हैं.'