बॉलीवुड हो टॉलीवुड सभी के लिए करवाचौथ का त्यौहार बहुत खास होता है। रील हो या रियल लाइफ ये खूबसूरत हसीन अभिनेत्रियां कितनी भी ग्लैमरस और मॉडर्न खयालात वाली क्यों न हों, लेकिन बात जब परंपरा व रिश्तों की निभाने की आती है तो वे सबसे आगे रहती हैं। और जब बात हो पहले करवाचौथ की तब तो यह और भी खास हो जाता है। जानते हैं उन फेमस अभिनेत्रियों के बारें में जो मना रहीं हैं अपना पहला करवाचौथ-
Source : News Nation Bureau