/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/07/40-sffs.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन एक नई मुसीबत में फंसती हुई नज़र आ रही है। दरअसल, भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के 'नो कैमरा जोन' में फोटोग्राफी करने को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
रवीना टंडन ने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि मंदिर में फोन प्रतिबंधित है।
रवीना टंडन ने ANI को बताया कि वह किसी भी विज्ञापन के लिए शूटिंग नहीं कर रहीं थी। मंदिर में स्थानीय लोग और ट्रस्ट के कुछ सदस्य थे। कुछ मीडिया के लोग अपने मोबाइल में फिल्मा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि फोन प्रतिबंधित है और स्थानीय अधिकारियों ने भी इसके बारे में हमें नहीं बताया था।'
It was no agency and no advertising. It was all locals & members of the Mandir Trust and some media who were filming on their mobiles phones and also taking selfies. Wasn't aware of phone ban, even local authorities didn't alert us or object: Raveena Tandon to ANI (File pic) pic.twitter.com/6pSW7OyMdA
— ANI (@ANI) March 7, 2018
हेमराज विज्ञापन के एलएन अग्रवाल ने कहा, ' हम मंदिर में मिले और प्रसाद की प्रतीक्षा करते समय, रवीना भुवनेश्वर की गर्मी के बारे में बात कर रही थी और कह रही थी कि कुछ पत्तियों के पेस्ट का उपयोग करके त्वचा अच्छी दिखती है। यह कोई विज्ञापन नहीं है.. वहां मौजूद भक्त तस्वीरें खींच रहे थे
#CORRECTION: We met during temple's visit. While waiting for prasad, she was casually talking about Bhubaneswar's heat & saying that skin will look nice by using paste of some leaves. It wasn't advt. Other devotees were clicking pics: LN Agarwal, Hemraj Advertising #RaveenaTandonhttps://t.co/IPwz1PbuuW
— ANI (@ANI) March 7, 2018
और पढ़ें: अनुपम खेर बर्थडे: बॉलीवुड के पहले एक्टर जिन्हे कॉमेडी रोल के लिए पांच बार मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
Source : News Nation Bureau