मार्वल सीरीज की मच अवेटेड फिल्म कैप्टेन मार्वल 8 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने भारत में शानदार ओपनिंग करते हुए 12.75 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कैप्टेन मार्वल अपने वीकेंड पर धांसू कमाई करेगी. मेट्रो शहरों में पहले से ही इस फिल्म को देखने के लिए भीड़ देखी जा रही है.
बता दें कि ये पहली बार है जब किसी सुपरवुमन को इंट्रोड्यूस करने के लिए फिल्म बनाई गई है. इसे सबसे ताकतवर सुपरहिरो में गिना जा रहा है. खास बात ये है कि इस फिल्म की आंधी में कई बॉलीवुड फिल्मों की कमाई पर असर पड़ा है. फिल्म भारत में शुक्रवार को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.
बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन कैप्टन मार्वल का किरदार निभा रही हैं. वहीं इस फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला भी रिलीज हुई है. जिसने अपने पहले दिन 5.04 करोड़ की कमाई की है.