/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/18/35-ran.jpg)
कंगना रनौत (IANS)( Photo Credit : कंगना रनौत (IANS))
बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। इंडस्ट्री में परिवारवाद से लेकर सेंसिटिव मुद्दों पर कंगना अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नज़र आती हैं।
71 वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार डेब्यू करने वाली कंगना अपने फैशन सेंस के अलावा एक जोक को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
कान फेस्टिवल में कंगना के अलावा ऐश्वर्या राय , दीपिका पादुकोण , माहिरा खान , जिम सरभ जैसे सितारों ने शिरकत की।
इस फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कंगना रेप जोक पर ठहाके लगते हुए नज़र आ रही हैं। दरअसल, जिम सरभ रेप पर एक जोक सुनाई देते हुए दिख रहे है।
इस जोक को सुनकर कंगना समेत आस-पास मौजूद लोग जोक पर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिम के साथ कंगना की भी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।
यूजर्स को समझ नहीं आ रहा कि इस जोक पर कैसे कोई हंस सकता है। कई यूजर्स ने ट्विटर पर नाराज़गी जाहिर की।
Dear Jim Sarbh/ Kangana Ranaut
Rape jokes are not funny. Rape is NOT a joke. If you tell or laugh at jokes about rape you are a part of the problem. https://t.co/Pk5bSB9zCr— ¯\_(ツ)_/¯ (@karishmau) May 15, 2018
Rape is a dark word. Let’s not water it down to describe a brutal gym session or a bad day at work or with a joke.@jimSarbh#KanganaRanaut have some sense before cracking such jokes !!
— Dhruvesh Shah ✨ (@dhruveshshahz16) May 17, 2018
Jim Sarbh is cancelled.
One. He made a hideous joke and included a vital thing called 'Rape'
Two. he included 'prostitute' in that "I would rather be raped by 12 prostitutes..." are you freaking kidding me ? you just stated that they are as equal as Rapists ?
Go get a life man— Fuddu (@_shruti_singh_) May 15, 2018
Kangs is A+ grade hypocrite (nothing new) and this Jim Sarbh turned out to be a piece of shit. Rape jokes are not okay... stfu ..😠👎
— BANNO (@Inception700) May 15, 2018
बता दे कि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में में जिम सरभ ने मलिक काफूर का किरदार निभाया था।
जिम से पहले सलमान खान 'सुल्तान' की प्रमोशन के दौरान रेप पर किये गए कमेंट को लेकर फंस गए थे। सलमान ने कहा था कि 'सुल्तान की शूटिंग के दौरान उन्हें दुष्कर्म की शिकार महिला जैसा महसूस हुआ था। कंगना ने सलमान के बयान की निंदा की थी।
और पढ़ें: प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर
Source : News Nation Bureau