Advertisment

कंगना को रेप 'जोक' पर हंसना पड़ा महंगा, ट्विटर पर यूजर्स ने लगाई क्लास

कान फिल्म फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कंगना रेप जोक पर ठहाके लगते हुए नज़र आ रही हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
कंगना को रेप 'जोक' पर हंसना पड़ा महंगा, ट्विटर पर यूजर्स ने लगाई क्लास

कंगना रनौत (IANS)( Photo Credit : कंगना रनौत (IANS))

Advertisment

बॉलीवुड की 'बेबाक क्वीन' कंगना रनौत अक्सर कई मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। इंडस्ट्री में परिवारवाद से लेकर सेंसिटिव मुद्दों पर कंगना अपनी आवाज़ बुलंद करते हुए नज़र आती हैं।

71 वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार डेब्यू करने वाली कंगना अपने फैशन सेंस के अलावा एक जोक को लेकर चर्चा में आ गई हैं।

कान फेस्टिवल में कंगना के अलावा ऐश्वर्या राय , दीपिका पादुकोण , माहिरा खान , जिम सरभ जैसे सितारों ने शिरकत की।

इस फेस्टिवल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कंगना रेप जोक पर ठहाके लगते हुए नज़र आ रही हैं। दरअसल, जिम सरभ रेप पर एक जोक सुनाई देते हुए दिख रहे है।

इस जोक को सुनकर कंगना समेत आस-पास मौजूद लोग जोक पर हंसते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद जिम के साथ कंगना की भी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है।

यूजर्स को समझ नहीं आ रहा कि इस जोक पर कैसे कोई हंस सकता है। कई यूजर्स ने ट्विटर पर नाराज़गी जाहिर की।

बता दे कि संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' में में जिम सरभ ने मलिक काफूर का किरदार निभाया था।

जिम से पहले सलमान खान 'सुल्तान' की प्रमोशन के दौरान रेप पर किये गए कमेंट को लेकर फंस गए थे। सलमान ने कहा था कि 'सुल्तान की शूटिंग के दौरान उन्हें दुष्कर्म की शिकार महिला जैसा महसूस हुआ था। कंगना ने सलमान के बयान की निंदा की थी।

और पढ़ें: प्रभास ने दोबारा ठुकराया बॉलीवुड के इस मशहूर फिल्ममेकर का ऑफर

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut jim sarbh rape joke video
Advertisment
Advertisment