/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/18/shekhar-kapur-10.jpg)
'कहानियों का देश है भारत', कांस में बोले फिल्ममेकर शेखर कपूर( Photo Credit : फोटो- @arrahman Instagram)
17 मई से शुरू हुए कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) में बॉलीवुड का बोलबाला देखने को मिल रहा है. इस साल दीपिका पादुकोण जूरी मेंबर में शामिल हैं तो वहीं भारत की कई फिल्मों का प्रीमियर भी कांस में होने वाला है. 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए इस साल आर माधवन (R Madhavan), वाणी त्रिपाणी (Vani Tripathi), प्रसून जोशी (Prasoon Joshi), अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur), नवाजुद्दीन सिद्धीकी (Nawazuddin Siddiqui) संगीतकार एआर रहमान (A. R. Rahman) और शेखर कपूर (Shekhar Kapur) भी पहुंचे हैं. इस दौरान एक इंटरव्यू में शेखर कपूर ने भारत को कहानियों का देश बताया है.
यह भी पढ़ें: एआर रहमान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म का Cannes में होगा प्रीमियर
If we come out of railway station in Mumbai & look around we'll find stories everywhere, it's so full of people doing different things but if we walk in, say, London we don't see many stories. India is a land of stories: Filmmaker Shekhar Kapur at #CannesFilmFestival2022pic.twitter.com/ibjlIJoi3a
— ANI (@ANI) May 18, 2022
फिल्ममेकर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने कहा, 'अगर हम मुंबई के रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते हैं और चारों ओर देखते हैं तो हमें हर जगह कहानियां मिलेंगी, यह अलग-अलग काम करने वाले लोगों से भरा है, लेकिन अगर हम लंदन में चलते हैं, तो हमें कई कहानियां नहीं दिखाई देती हैं. कहानियों का देश है भारत.'
बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल में पहली बार भारत को कंट्री ऑफ ऑनर' के तौर पर चुना गया है. इस साल एक्टर आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' (Rocketry: The Nambi Effect) का कांस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है.