Advertisment

Cannes Film Festival 2018: देसी ब्राइडल लुक के बाद सोनम कपूर का दिखा कैजुअल अंदाज

कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ट्रेडिशनल लुक से अपना जलवा बिखेरने वाली सोनम कपूर का अब काफी कैजुअल लुक देखने को मिला है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Cannes Film Festival 2018:  देसी ब्राइडल लुक के बाद सोनम कपूर का दिखा कैजुअल अंदाज
Advertisment

कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ट्रेडिशनल लुक से अपना जलवा बिखेरने वाली सोनम कपूर का अब काफी कैजुअल लुक देखने को मिला है।

रेड कार्पेट के बाद सोनम कपूर की कान से ये तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह कैजुअल शर्ट और डेनिम जीन्स में दिख रही हैं।

उनका यह अंदाज भी उनपर काफी फब रहा है। सोनम इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

वहीं एक एनजीओ के आॅक्शन डिनर के लिए उन्होंने अपनी बहन रिया कपूर और दीप केली की डिजाइन की हुई मिडी ड्रेस पहनी।

इसमें वो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही है। इस लुक के साथ सोनम ने एसेसरीज कम ही रखी थी। उनका ये सिंपल अवतार भी उनको काफी फैशनेबल बना रहा है।

बता दे की फैशन आइकॉन सोनम कपूर रेड कारपेट पर खूबसूरत व्हाईट लहंगे, सिंपल मेकअप और इयरिंग में नजर आई थी। हाथों में मेहन्दी और शादी की अंगूठी पहने सोनम पूरी देसी ब्राइडल लुक अवतार में नज़र आई थी।

71 वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय , सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण L'Oréal Paris का प्रतिनिधित्व कर रहीं है। सोनम 8वीं बार कान्स फिल्म फेस्टीवल का हिस्सा बन रही है। 

सोनम कपूर ने इस साल 8 मई को दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की है। 1 जून को सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज होने जा रही और 29 जून को रिलीज होने जा रही 'संजू' में भी वह अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

और पढ़ें: 'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज, तापसी पन्नू का दिखा खिलाड़ी अवतार

Source : News Nation Bureau

cannes film festival 2018 Sonam Kapoor Cannes Film Festival
Advertisment
Advertisment
Advertisment