कान फिल्म फेस्टिवल में अपने ट्रेडिशनल लुक से अपना जलवा बिखेरने वाली सोनम कपूर का अब काफी कैजुअल लुक देखने को मिला है।
रेड कार्पेट के बाद सोनम कपूर की कान से ये तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह कैजुअल शर्ट और डेनिम जीन्स में दिख रही हैं।
उनका यह अंदाज भी उनपर काफी फब रहा है। सोनम इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वहीं एक एनजीओ के आॅक्शन डिनर के लिए उन्होंने अपनी बहन रिया कपूर और दीप केली की डिजाइन की हुई मिडी ड्रेस पहनी।
A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on May 15, 2018 at 2:59am PDT
इसमें वो फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आ रही है। इस लुक के साथ सोनम ने एसेसरीज कम ही रखी थी। उनका ये सिंपल अवतार भी उनको काफी फैशनेबल बना रहा है।
A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on May 14, 2018 at 2:09pm PDT
बता दे की फैशन आइकॉन सोनम कपूर रेड कारपेट पर खूबसूरत व्हाईट लहंगे, सिंपल मेकअप और इयरिंग में नजर आई थी। हाथों में मेहन्दी और शादी की अंगूठी पहने सोनम पूरी देसी ब्राइडल लुक अवतार में नज़र आई थी।
A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on May 14, 2018 at 10:22am PDT
71 वें कान फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय , सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण L'Oréal Paris का प्रतिनिधित्व कर रहीं है। सोनम 8वीं बार कान्स फिल्म फेस्टीवल का हिस्सा बन रही है।
सोनम कपूर ने इस साल 8 मई को दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की है। 1 जून को सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज होने जा रही और 29 जून को रिलीज होने जा रही 'संजू' में भी वह अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
और पढ़ें: 'सूरमा' का नया पोस्टर रिलीज, तापसी पन्नू का दिखा खिलाड़ी अवतार
Source : News Nation Bureau