/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/12/10-hae.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत
कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जादू बिखेरा।
रेट्रो से लेकर बोल्ड लुक में कंगना का कान में डेब्यू काफी शानदार रहा। Grey Goose ब्रांड एम्बेसडर कंगना पहले दिन काली साड़ी में काफी अट्रैक्टिव नज़र आईं।
सितारों जड़ी काले रंग की खूबसूरत साड़ी और साथ में पफ वाले हेयरस्टाइल में उन्होंने पुराने जमाने के दिलकश अंदाज की यादें ताजा कर दीं। स्टाइलिश अभिनेत्री सब्यासाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई साड़ी में लिपटी थीं।
कंगना ने हाथ में काले रंग का सब्यसाची क्लच लिया हुआ था और गले में 'तीनमानिया' हार पहना हुआ था।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 9, 2018 at 10:03am PDT
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 9, 2018 at 9:05am PDT
Grey Goose की ब्रांड एम्बेसडर कंगना भी रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरने में पीछे नहीं रहीं। लाइट गाउन और सिंपल लुक में कंगना बेहद खूबसूरत नज़र आई।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 10, 2018 at 9:27am PDT
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 10, 2018 at 11:22am PDT
और पढ़ें: कान 2018 में छाईं दीपिका पादुकोण, पैंटसूट से कैजुअल लुक तक, देखें उनके 10 अवतार
रेड कारपेट लुक के बाद कंगना फ्रेंच रिवेरा में कंगना का हॉट लुक उनपर खूब फबा। रेड लेदरड्रेस और कैटऑय शेड्स ने कंगना के बोल्ड लुक को कम्पलीट किया।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 2:29am PDT
क्रीम कोट और कैट ऑय शेड्स में कंगना ने अपने लुक को बेहद कॉन्फिडेंट के साथ कैरी किया। ओलिव पैन्ट्स और सिल्वर हील्स ने कंगना के स्टनिंग लुक को कम्प्लीट किया।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 4:33am PDT
The Reign begins at #Cannes.
Jacket, bra and trousers; @trussardi
Shoes @manoloblahnik
Necklace @alighieri
Sunglasses @poppylissiman
Styled By: Lorna McGee
Hair & Makeup: Brendon Degee#KanganaAtCannes#QueenAtCannes#GreyGooseLife#ViveLaCinema#Cannes2018pic.twitter.com/jyFgVqbeYO— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) May 11, 2018
#QueenAtCannes
If sunshine was a person... pic.twitter.com/Ey7ojvOH1g— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) May 11, 2018
और पढ़ें: Cannes Film Festival 2018: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़, हुमा का पैंटसूट स्टाइल हुआ वायरल
रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने से पहले कंगना फ्रांस में शॉपिंग का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आईं। ब्लू ड्रेस और सिंपल लुक में कंगना का कॉन्फिडेंट और बोल्ड अंदाज़ खूब छाया।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 7:33am PDT
फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन कंगना का कैटलुक फैंस के साथ फैशन क्रिटिक्स को इम्प्रेस करने में नाकाम रहा। कंगना के हटकर अवतार को देख आप भी दांग रह जाएंगे। इस लुक को अबतक का वर्स्ट ऑउटफिट बताया जा रहा है।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 11:20am PDT
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 10:02am PDT
और पढ़ें: Cannes film Festival: दीपिका पादुकोण ने गर्दन से हटाया रणबीर कपूर के नाम का टैटू!
कंगना ने Nedo By Nedret Taciroglu का ऑउटफिट कैरी किया। इस आउटफिट की प्लीजिंग नेकलाइन ने इस ऑउटफिट को काफी बोल्ड बना दिया।
कंगना ने अपने ऑउटफिट के साथ मैचिंग क्लच कैरी किया।
रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने के बाद कंगना दूसरे ग्लिटर लुक में नजर आईं, जिसमें वह काफी स्टनिंग नज़र आईं।
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on May 11, 2018 at 2:16pm PDT
'क्वीन' की अभिनेत्री पहली बार कान समारोह में पहुंची हैं। वह ग्रे गूज का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
और पढ़ें: कान 2018: दूसरे दिन छाया दीपिका का frilly लुक
Source : News Nation Bureau