Cannes Film Festival 2018: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़, हुमा का पैंटसूट स्टाइल हुआ वायरल

कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने धमाल मचाया। दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत जलवे बिखेरते हुए अंज़र आई।

कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने धमाल मचाया। दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत जलवे बिखेरते हुए अंज़र आई।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
Cannes Film Festival 2018: दीपिका और कंगना का दिखा बिंदास अंदाज़, हुमा का पैंटसूट स्टाइल हुआ वायरल

दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत (इंस्टाग्राम)

कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने धमाल मचाया। दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत जलवे बिखेरते हुए अंज़र आई।

Advertisment

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और हुमा कुरैशी ने कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत की।

दोनों अभिनेत्रियां अपने लुक्स और फैशन सेन्स से साबको इम्प्रेस करने में आगे रहीं। वहीं मल्लिका शेरावत ने भी रेड कार्पेट पर अपीयरेंस दी।

मल्लिका 9वीं बार इस इवेंट का हिस्सा बनी हैं। इस बार बॉलीवुड अभिनेत्रियां डार्क ड्रेस के बजाए बेहद ही कूल, लाइट और ब्राइट आउटफिट्स में नज़र आई।

दीपिका का कैजुअल लुक उनपर खूब जचा। रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने से पहले दीपिका ने अपनी तस्वीरें शेयर की। पर्पल पैंटसूट से लेकर लाइट गाउन में दीपिका का अंदाज़ उनपर खूब फबा।

 गोल्डन गाउन में दीपिका काफी स्टनिंग और ग्लैमरस नज़र आईं।

और पढ़ें: कान 2018: फ्रांस पहुंचने से पहले ऐश्वर्या राय ने की इंस्टाग्राम पर एंट्री, आपने किया फॉलो?

वहीं Grey Goose की ब्रांड एम्बेसडर कंगना भी रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरने में पीछे नहीं रहीं। लाइट गाउन और सिंपल लुक में कंगना बेहद खूबसूरत नज़र आई।

इससे एक दिन पहले कंगना का ब्लैक साड़ी में रेट्रो लुक भी खूब पसंद किया गया था।

रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने से पहले कंगना फ्रांस में शॉपिंग का लुत्फ़ उठाते हुए नज़र आईं। ब्लू ड्रेस और सिंपल लुक में कंगना का कॉन्फिडेंट और बोल्ड अंदाज़ खूब छाया। कंगना के फैंस ने उनका कमेंट बॉक्स तारीफों से गुलज़ार कर दिया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने डिज़ाइनर निखिल थाम्पी के पैंट-सूट में रेड कार्पेटपर अपीयरेंस दी। 71 वें कान फिल्म फेस्टिवल में हुमा Grey Goose की ब्रांड एम्बेसडर हैं।

A post shared by Huma Qureshi (@iamhumaq) on May 10, 2018 at 11:56am PDT

बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे शामिल होते हैं। यह फेस्टिवल 8 मई से शुरू हुआ है और 19 तारीख तक चलेगा।

और पढ़ें:कान: मल्लिका ने 9वीं बार रेड कार्पेट पर दी अपीयरेंस, देखें PICS

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Deepika Padukone Cannes Film Festival
Advertisment