श्रुति हासन (इंस्टाग्राम)
ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान और अभिनेत्री श्रुति हासन प्रतिष्ठित 70वें कान फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत करने को लेकर बेहद रोमांचित है।
इस फेस्टिवल में श्रुति और रेहमान अपनी आने वाली फिल्म 'संघमित्रा' को पेश कर रहे हैं जिसकी कहानी आठवीं शताब्दी ईस्वी की है।
कान में गुरुवार को फिल्म के पोस्टर का पहला झलक जारी किया गया। श्रुति ने इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें और ऑस्कर विजेता के साथ सेल्फी शेयर की है। ब्लैक गाउन और सिंपल लुक में श्रुति खूबसूरत नजर आ रही है।
Love my dress ❤️by @avarofiglio #princess #punkrockvibes #cannes70
A post shared by @shrutzhaasan on May 18, 2017 at 6:06pm PDT
The beautiful princess @shrutihaasan#SangamithraAtCannespic.twitter.com/63we0Iodws
— khushbusundar (@khushsundar) May 17, 2017
A post shared by @shrutzhaasan on May 18, 2017 at 12:16pm PDT
Walk the walk #cannes70 #sangamithra
A post shared by @shrutzhaasan on May 18, 2017 at 12:14pm PDT
A post shared by @shrutzhaasan on May 18, 2017 at 4:41am PDT
और पढ़ें: 'द कपिल शर्मा शो' में होगी कुमकुम भाग्य की इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री
In @bibhumohapatra #cannes70 #talktalk #interviews #day1 #sangamithra
A post shared by @shrutzhaasan on May 18, 2017 at 5:40am PDT
रहमान इस फिल्म में पहली बार निर्देशक सुंदर सी के साथ काम कर रहे हैं।
फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत करने पहुंची श्रुति ने कहा, 'यहां का माहौल अच्छा है और आसपास काफी उत्साह और रोमांच है, जिसमें आप खो जाते हैं। अपने करियर के शुरुआत में इस जगह पर होने से मैं कुछ खास महसूस कर रही हूं।'
फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू होने की उम्मीद हैं।फिल्म में श्रुति एक आक्रामक योद्धा के रूप में नजर आएंगी।
Check out the poster of #Sangamithra starring @shrutihaasanpic.twitter.com/Tl4tzKqeKw
— Box Office India (@boxofficeindia) May 18, 2017
और पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल: दीपिका के बाद ग्रीन फ्लोरल गाउन में ऐश्वर्या राय ने बिखेरे खूबसूरती के जलवे
दीपिका के अलावा ये एक्ट्रेसेस करेंगी शिरकत
कान में ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर, दीपिका पादुकोण, श्रुति हसन इंटरनेशनल कलाकार जूलियन मरे, इवा, लोंगोरिया के साथ फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करेंगी।
एक साथ मंच साझा नहीं करेंगी अभिनेत्रियां
दीपिका पादुकोण 17-18 मई, ऐश्वर्या राय बच्चन 19-20 मई और सोनम कपूर 21-22 मई को रेड कार्पेट पर चलेंगी। बता दें कि इसके पहले तीनों अभिनेत्रियों के मंच शेयर करने की बात कही जा रही थी।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
(इनपुट आईएएनएस)
Source : News Nation Bureau