दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अब मुंबई लौट आई हैं। कान फिल्म फेस्टिवल में शुक्रवार को दीपिका ले अपना आखिरी दिन बिताया था।
उन्होंने कान के रेड कार्पेट पर अपनी ड्रेस से सबको दीवाना बना दिया। दीपिका ने अपने अलग-अलग लुक्स से मीडिया में काफी सुर्खियां बटोरीं। गुरुवार को अपने लुक से सबकी निगाहें अपनी ओर खींचने में कामयाब रहीं दीपिका। उन्हें देखने वाला एकाएक बस देखता ही रहा।
लेकिन दीपिका अब अपने घर मुबंई लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण का स्पॉट किया गया। इंस्टाग्राम पर भी दीपिका पादुकोण की कई तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। वह इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं।
इस दौरान दीपिका व्हाइट टीशर्ट-ब्लैक जींस, साइनी जैकेट के साथ ब्लैक बूट्स में नजर आईं।
आपको बता दें हाल ही में दीपिका के अपने टैटू को रिमूव करवाने की खबरों ने काफी जोर पकड़ा था। लेकिन बाद में यह केवल अफवाहें ही निकलीं।
और पढ़ें: 'कान' के कार्पेट पर ऐश्वर्या राय, दीपिका पादुकोण के साथ देखें इन एक्ट्रेस का कातिल लुक
A post shared by iKarmik (@ikarmik) on May 20, 2017 at 7:54am PDT
A post shared by SimplyAmina 🌴 (@simplyaminaxx) on May 20, 2017 at 7:17am PDT
Source : News Nation Bureau