Advertisment

Aishwarya Rai Cannes Look: सिल्वर हुडेड गाउन में ऐश्वर्या ने उड़ाए सबके होश, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

इंटरनेशनल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का कान्स लुक सामने आ गया है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aishwarya rai cannes look

Aishwarya Rai cannes look( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Aishwarya Rai Bachchan Cannes Look: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और इंटरनेशनल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) का कान्स लुक सामने आ गया है. हर साल की तरह इस बार भी ऐश्नवर्या ने अपने ग्लैमरस लुक से सबको चौंका दिया है. 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (76th Cannes Film Festival 2023) में ऐश्वर्या काफी हैवी सिल्वर गाउन पहने नजर आईं जिसमें लॉन्ग ट्रेल और हुडेड लुक अपने आप में यूनिक था. इस लुक में बॉलीवुड दीवा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. ट्विटर पर ऐश्वर्या का 'कान्स लुक' जमकर वायरल हो रहा है. 

publive-image

फ्रांस शहर के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित कान्स फिल्म फेस्टिवल 16 मई से शुरू होकर 27 मई तक चलने वाला है. हर साल की तरह इस साल भी हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इंडिया को रिप्रेजेंट करने यहां पहुंची हैं. कान्स में ऐश्वर्या 21वीं बार  रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आई हैं. उनका फर्स्ट कान्स लुक बेहद यूनिक था.

publive-image

स्पेशल डे पर एक्ट्रेस ने वैलेंटिनो की ब्लैक एंड व्हाइट केप ड्रेस कैरी की थी. एक्ट्रेस का ये गाउन काफी हैवी था जिसे फैंस 'शार्क गाउन' (Aishwarya Shark Gown) नाम दे रहे हैं.  सिल्वर हुडडे लुक में ऐश्वर्या बेहद बोल्ड दिख रही थीं. 

publive-image

ट्विटर पर यूजर्स ऐश्वर्या (Aishwarya Rai Cannes Look Twitter Reaction) के इस लुक को इस साल का सबसे बेस्ट सेलेब लुक बता रहे हैं. साथ उनके फैशन सेंस के मुरीद हो गए हैं. 

इस लुक को ऐश्वर्या ने हैवी पार्टी मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया था. एक्ट्रेस की न्यूड रेड लिपस्टिक उनके लुक को और भी सेक्सी बना रही थी. साथ में ऐश्वर्या की मिलियन डॉलर स्माइल और कातिलाना अदाओं ने इसमें चार चांद लगा दिए थे. ग्लोबल स्टार पैपराजी को बड़े कॉन्फिडेंस के साथ पोज देते नजर आईं. 

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का लुक देख फैंस भी इम्प्रेस हो गए. ट्विटर पर यूजर्स उन्हें 'कान्स क्वीन' बुला रहे हैं. साथ ही यूजर्स ने ऐश्वर्या के इस यूनिक लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. फैंस का कहना है कि पिछले 20 सालों से कान्स में ऐश्वर्या का करिश्मा कायम है. ऐश्वर्या'कान्स फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने वाली पहली भारतीय कलाकार रही हैं. 

Source : News Nation Bureau

ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai bachchan Cannes Film Festival 2023 aishwarya cannes look यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Cannes 2023 aishwaraya rai bachchan at cannes 2023 ऐश्वर्या राय ट्रोल Cannes Film Festival
Advertisment
Advertisment
Advertisment