कान 2018: रेड कार्पेट पर डैशिंग लुक में दिखें धनुष, इस फिल्म को किया प्रमोट

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए एक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर शिरकत की।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कान 2018: रेड कार्पेट पर डैशिंग लुक में दिखें धनुष, इस फिल्म को किया प्रमोट

कान के रेड कार्पेट पर धनुष (इंस्टाग्राम)

अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लिए एक्टर, फिल्ममेकर और सिंगर धनुष ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कॉर्पेट पर शिरकत की।

Advertisment

धनुष ने फिल्म के निर्देशक केन स्कॉट के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें वह एक सफेद शर्ट और काला सूट पहने नजर आ रहे हैं।

इस फोटो के साथ धनुष ने कैप्शन में लिखा, 'कान्स 2018। 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर'..रेडकार्पेट। फकीर का अगला पड़ाव पेरिस होगा। आप सबसे जल्द मुलाकात होगी।'

ये भी पढ़ें: कान : जब सिक्योरिटी गार्ड्स ने की सोनम की कार की चेकिंग, फिर ये हुआ...

धनुष की पत्नी की बहन और फिल्मकार सौंदर्या रजनीकांत ने उनकी तस्वीर को री-ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश को गौरवान्वित कर रहे हैं।

'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' कॉमेडी से भरपूर एक अंग्रेजी और फ्रेंच फिल्म है। यह रोमेन प्यूरटोलस के उपन्यास 'दि एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' पर आधारित है।

धनुष ने कान में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया।

ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में इन 6 टिप्स से रखे त्वचा और बालों का ख्याल

Source : IANS

Dhanush Cannes 2018
      
Advertisment