कान 2018: रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में उतरी दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा

मेट गाला के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने Cannes film festival में अपना जलवा बिखेरा। वह व्हाइट कलर के नेट गाउन में जब रेड कार्पेट पर आईं तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं।

मेट गाला के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने Cannes film festival में अपना जलवा बिखेरा। वह व्हाइट कलर के नेट गाउन में जब रेड कार्पेट पर आईं तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कान 2018: रेड कार्पेट पर व्हाइट गाउन में उतरी दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा

दीपिका पादुकोण (इंस्टाग्राम)

मेट गाला के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने Cannes film festival में अपना जलवा बिखेरा। वह व्हाइट कलर के नेट गाउन में जब रेड कार्पेट पर आईं तो सभी की निगाहें उन पर थम गईं।

Advertisment

दीपिका ने डिजाइनर जुहैर मुराद का गाउन कैरी किया। उन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से सभी को दीवाना बना लिया।

दीपिका का स्टाइल सिंपल लेकिन सोबर था। कानों में ईयरिंग्स और हाथों में रिंग्स के अलावा उन्होंने कोई ज्वैलरी कैरी नहीं की। उनकी ड्रेस पर न्यूड मेकअप और हेयरस्टाइल जंच रहा था।

ये भी पढ़ें: Cannes Festival: दीपिका की इन तस्वीरों से नज़रें नहीं हटा पाएंगे आप

#Cannes2018

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on May 10, 2018 at 8:18am PDT

कांस में दीपिका के स्टाइल से फैंस इंप्रेस्ड हैं। उनकी फोटोज पर ज्यादातर यूजर्स ने पॉजिटिव कमेंट्स किए हैं।

#cannes2018 #deepikapadukone

A post shared by Bollywood 💎☺💕🎬 (@bollywood312) on May 10, 2018 at 7:33pm PDT

रेड कार्पेट पर अपीयरेंस देने के बाद दीपिका कैजुअल गाउन में नजर आईं। यह ड्रेस भी उन पर खूब फब रही है। 

कान फेस्टिवल में शामिल होने से पहले इंटरनेट पर दीपिका ये लुक छाए रहे। 

बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के सितारे शामिल होते हैं। यह फेस्टिवल 8 मई से शुरू हुआ है और 19 तारीख तक चलेगा। इसमें दीपिका के अलावा कंगना रनौत, हुमा कुरैशी और मल्लिका शेरावत ने भी अपीयरेंस दी।

कान में शामिल होने के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन भी बेटी आराध्या के साथ मुंबई से रवाना हो चुकी हैं। वहीं शादी के बाद जल्द ही सोनम कपूर भी फ्रांस पहुंचेंगी।

ये भी पढ़ें: BARC TRP: नंबर 1 की कुर्सी पर कुंडली भाग्य का जलवा बरकरार

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone Cannes 2018
Advertisment