/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/13/malaika-arora-66.jpg)
यह वीडिया वायरल हो रहा है( Photo Credit : सोशल मीडिया)
पैपराजी मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें क्लिक करने के लिए कुछ ज्यादा ही एक्साइटेड रहते हैं. इस चक्कर में कई बार तो वे गिरते-पड़ते भी दिखते हैं. फिलहाल जो वीडियो हम आपको दिखाने वाले हैं उसमें कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मलाइका गाड़ी से उतर कर बिल्डिंग के अंदर घुस रही थीं और एक कैमरा पर्सन उनके पीछे-पीछे अंदर आ रहा था. वह मलाइका को फॉलो करने में इतना खो गया कि सामने वाली सीढ़ी ही नहीं दिखी. इस चक्कर में वह नीचे गिरने ही वाला था लेकिन मलाइका इतनी करीब थीं कि उनसे टकराकर वह गिरने से बच गया. मलाइका भी एकदम से पीछे मुड़ीं और फोटोग्राफर से उनका हालचाल पूछा. ना तो मलाइका को अंदाजा था कि कैमरा पर्सन इतने करीब है ना ही उसे अंदाजा था कि सामने सीढ़ी है और वह नीचे गिर सकता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
कैमरा पर्सन के साथ हुए इस ऊप्स मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोग तो मलाइका के एटिट्यूड पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जयश्री ने लिखा, एक तो खुद बुलाते हैं ऊपर से इतना एटिट्यूड दिखाते...बेचारे मीडिया वाले क्या हालात हैं. रितिका ने लिखा, आज कल मलाइका अरोड़ा ज्यादा ही रूड हो गई हैं. अपनी पीआर टीम से कहो कि इन्हें ना बुलाया करें. अंशु ने लिखा, पहली बार अच्छा लगा देख कर कि मलाइका को...उसने गुस्सा नहीं किया...अभी करीना होती तो उसका एटिट्यूड देखने लायक होता. लाइबा ने लिखा, अरे यार आप इन्हें इतना परेशान क्यों करते हैं...आखिर ये भी इंसान हैं. नरेश ने लिखा, ये मलाइका है...मुझे लगा कि कश्मीरा है. अहमद ने लिखा, काश मलाइका एक बार गिर जाए मीडिया की वजह से...फिर मजा आएगा.
मलाइका वैसे तो पैपराजी के सामने पोज करने से कभी भी कतराती नहीं हैं. इस बार भी शायद वह पलट कर पोज देने की कोशिश में थीं और फोटो ग्राफर बिना सीढ़ी देखे बढ़ रहा था. इसलिए ये गड़बड़ हो गई.