logo-image

'अब तुम मुझे हिंदुत्व सिखाओगे', इस मशहूर डायरेक्टर का ट्वीट हुआ Viral

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'दस' 'रा.वन' (Ra.One) जैसी फिल्में भी निर्देशित की

Updated on: 30 Dec 2019, 01:38 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) सोशल मीडिया पर अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. फिल्म 'आर्टिकल 15' के निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का ट्विटर पर काफी मुखर रूप सामने आया.

अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पिछले पचास साल से रोज़ सुबह पूजा करता हूँ। छे साल AMU में मेरे hostel के कमरे में मंदिर था। मुझे हिंदुत्व सिखाओगे तुम? मुझे? अलावा social media के किया क्या है तुमने अपने धर्म के लिए?'

यह भी पढ़ें: जब न्यूयॉर्क की मैगजीन ने इस एक्ट्रेस को गलती से समझ लिया प्रियंका चोपड़ा!

अनुभव के इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. अनुभव सिन्हा ने 29 दिसंबर को एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, 'ये है मेरी company का नाम और logo। मेरे दफ़्तर में भोले बाबा के साथ, कुरान, वाहे गुरु और ईसा मसीह विराजमान हैं। मैं और दुबे जी दिन में दो बार पूजा करते हैं वहाँ।'

इससे पहले 17 दिसंबर को दिल्ली के जामिया पर हुई पुलिस करवाई पर भी अनुभव सिन्हा ने अपना रिएक्शन दिया था. अनुभव ने अपने ट्वीट पर कहा, 'माँ पूछती थी कि report card कब मिलेगा तो हम चुप हो जाते थे, काहे कि वो तो बैग में पड़ा ही था पर दिखाने जैसा नहीं था। जब कुछ नहीं बोलते थे तो माँ पूछती थी कि 'अब मुँह में दही काहे जम गया?' आज हम पूछते हैं अपना Icon लोगों से, मुँह में दही काहे जमा है रे? Icon है कि भकचोनहर है?'

यह भी पढ़ें: अनुष्का-विराट को स्विट्जरलैंड में मिला बॉलीवुड का ये कपल, देखें जबरदस्त तस्वीरें

फिल्म निर्माता, लेखक और डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) की बात करें तोअनुभव ने साल 2001 में फिल्म 'तुम बिन' (Tum Bin) निर्देशित की थी. इसके बाद अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने 'आपको पहले भी कहीं देखा है', 'दस' 'रा.वन' (Ra.One) जैसी फिल्में भी निर्देशित की. फिल्म 'रा.वन' में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और करीना कपूर नजर आए थे. हाल ही में अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने 'मुल्क' और 'आर्टिकल 15' (Article 15) जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया. 'आर्टिकल 15' (Article 15) ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.