सनी देओल ने दिया अटपटा बयान- सिर्फ बॉडी बना लेने और डांस सीखने से कोई अभिनेता नहीं बनता

हाल ही में सनी देओल 'भईया जी सुपरहिट' और डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' में नजर आए.

हाल ही में सनी देओल 'भईया जी सुपरहिट' और डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' में नजर आए.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
सनी देओल ने दिया अटपटा बयान- सिर्फ बॉडी बना लेने और डांस सीखने से कोई अभिनेता नहीं बनता

अभिनेता सनी देओल का मानना है कि सिर्फ डांस सीख लेने और बॉडी बना लेने से कोई अभिनेता नहीं बन जाता. अभिनय इससे कहीं अधिक बढ़कर है. नेशनल अवॉर्ड विजेता सनी ने कहा- अभिनय कोई आसान पेशा नहीं है. हालांकि, इस पेशे के लिए आपको सर्टिफिकेट की भी आवश्यकता नहीं होती, लेकिन इसके लिए आपके अंदर यह कला (अभिनय) होनी चाहिए.

Advertisment

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सनी देओल ने कहा- आजकल लोग बॉडी बना लेते हैं और डांस सीख लेते हैं. ये सभी हालांकि, आपके कौशल का हिस्सा है, न कि अभिनय हैं. अभिनय एक दृढ़ संकल्प है, यह एक सपना है और आपको फिल्मों को लेकर जुनूनी होना होगा. तभी आप अभिनय करना शुरू कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें: Pal Pal Dil Ke Paas Trailer: फिल्म के ट्रेलर में दिखा रोमांस और एडवेंचर का भरपूर तड़का

'घायल', 'दामिनी', 'गदर : एक प्रेमकथा', 'बॉर्डर', जैसी कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय कौशल से पूरे देश को प्रभावित करने वाले सनी ने आगे कहा, "सिर्फ प्रतिभा होना ही काफी नहीं है, आपको एक इंसान के तौर पर भी मजबूत बनना पड़ेगा, जिससे कि आप कठिनाईयों का सामना करना सीख सकें और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ें. यह काफी महत्वपूर्ण हैं.

अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करे तो हाल ही में सनी देओल 'भईया जी सुपरहिट' और डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाड़िया की फिल्म 'ब्लैंक' में नजर आए. वैसे जल्द ही सनी देओल के बेटे करण देओल की फिल्म पल पल दिल के  पास रिलीज होने वाली है. फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sunny Deol karan deol Pal Pal Dil Ke Paas
Advertisment