मेगास्टार अमिताभ बच्चन '102 नॉट आउट' के बाद आगामी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आएंगे। इन दिनों बिग बी फिल्म की स्टार कास्ट के साथ शूटिंग में बिजी है।
इसी बीच बिग बी ने एक तस्वीर शेयर की जिसे खूब लाइक्स और कमेंट मिले, लेकिन एक गलती के कारण लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने कुछ घंटे पहले आलिया, रणबीर कपूर और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ अपनी तस्वीरें साझा की।
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'हमने 'ब्रह्मास्त्र' की तैयारी शुरू कर दी है। अयान, रणबीर, आलिया सभी मुझे छोड़कर। मैं दांत साफ करने का प्रचार कर रहा हूं।'
एक और तस्वीर शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में रणबीर कपूर की जगह रणवीर लिख दिया, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
इस तस्वीर को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग लिखे कर चुके है।
एक यूजर ने लिखा, रणबीर या रणवीर वहीं कुछ यूजर्स ने बिग बी को टैग करते हुए उनका कैप्शन लिखा।
जब अमिताभ बच्चन ने खुद इस गलती को देखा तो उन्होंने इसे सुधारते हुए फोटो शेयर कर रणबीर लिखा।
'ब्रह्मास्त्र' तीन फिल्मों की सीरीज होगी और अमिताभ बच्चन इस फिल्म की तीनों सीरीज का हिस्सा होंगे। इस फिल्म का पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 में रिलीज होगा।
इस मल्टी-स्टारर फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय नज़र आएंगे. रणबीर और आलिया पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नज़र आएंगे।