/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/02/73-78998-wvmmydgyuk-1515788733.jpg)
करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया स्टारर 'वीरे दी वेडिंग' ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई की।
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस से 10.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है।
बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' वर्ल्डवाइड 2647 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। जिसमें से भारत में 2177 और ओवरसीज 270 स्क्रीन में शामिल है।
#VeereDiWedding has a WINNING START on Day 1... Makes its way into the TOP 5 OPENERS of 2018... Expected to build up a SOLID TOTAL over the weekend... Fri ₹ 10.70 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018
TOP 5 - 2018
Opening Day biz...
1. #Baaghi2 ₹ 25.10 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr
3. #VeereDiWedding ₹ 10.70 cr
4. #PadMan ₹ 10.26 cr
5. #Raid ₹ 10.04 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) June 2, 2018
'वीरे दी वेडिंग' में चार प्रमुख महिला किरदारों का समाज को लेकर अपना अलग दृष्टिकोण है, इसमें आज के दौर की महिलाओं की इच्छाओं को बेहतर ढंग से उजागर किया गया है।
ये महिलाएं पुरुषों की तरह सिगरेट, शराब पी रही हैं और शादी से पहले यौन संबंधों को लेकर अधिक मुखर हो गई हैं। इतना ही नहीं, अपनी निराशा गालियों के जरिए जाहिर करने में भी नहीं हिचकिचातीं।
यह फिल्म अरेंज मैरिज, इज्जत एवं शानो-शौकत के नाम पर शादी में बेहिसाब खर्च, खुद की मर्जी से प्रेमी के साथ भागकर शादी करने जैसे मुद्दों को सामने रखती है।
इसे भी पढ़ें: 2 मिनट के वीडियो में महिला ने 'वीरे दी वेडिंग' की बखिया उधेड़ दी
Source : News Nation Bureau