/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/26/81-raeeess.png)
Kaabil vs Raees Box Office Collection: काबिल से आगे निकला रईस, पहले दिन की बंपर कमाई
2017 में बॉक्सऑफिस के सबसे बड़ा टकराव हो चुका है। शाहरुख की रईस और रितिक की काबिल रिलीज हो चुकी हैं और चर्चा इस बात की हो रही है कि पहले दिन कमाई में किस फिल्म ने बाजी मारी। दर्शकों को यह जानने में सबसे ज्यादा उत्सुकता होगी कि पहले दिन किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।
नए साल में रिलीज इस फिल्मों को पांच दिन का वीकेंड मिला है। पहले दिन आये कलेक्शन के अनुसार बाजी शाहरुख खान के हाथ लगी है और उनकी फिल्म रईस ने पहले दिन 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन लेकर रितिक रोशन की काबिल को पीछे छोड़ दिया है।
ट्रेड पंडित तरन आर्दश के आंकड़ों के मुताबिक इस बुधवार यानि 25 जनवरी को रिलीज हुई राहुल ढोलकिया निर्देशन में बनी रईस ने पहले दिन 20 करोड़ 42 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं काबिल की पहले दिन की कमाई 10 करोड़ 43 लाख रूपये की कमाई की है।
#Raees has a FANTASTIC Day 1... Wed ₹ 20.42 cr... Today
will witness HUMONGOUS biz again. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
रिपब्लिक डे के साथ मिले इस लॉन्ग वीकेंड के कारण इस बार रईस और काबिल को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। सोमवार तक 'रईस' 70 से 80 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। समीक्षकों ने दोनों फिल्मों को सराहा है लेकिन रेटिंग के अनुसार 'काबिल' शाहरुख की 'रईस' को पछाड़ती नजर आयी।
#Kaabil Wed ₹ 10.43 cr... Biz should escalate today
. — taran adarsh (@taran_adarsh) January 26, 2017
यह भी पढ़ें- काबिल मूवी रिव्यू: रितिक रोशन का शानदार काम, फिल्म प्यार, इमोशंस से भरपूर
वैसे पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान बाकी दोनों खानों से पीछे रह रहे। आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन 29 करोड़ 78 लाख रूपये की कमाई की थी जबकि सलमान खान की 'सुल्तान' ने पहले दिन 36 करोड़ 54 लाख रूपये का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें- रईस' मूवी रिव्यू: शाहरूख खान से दमदार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ऋतिक की ‘काबिल’ एक अंधे जोड़े की कहानी पर आधारित है, तो वहीं शाहरुख की ‘रईस’ में गुजरात के एक शराब व्यापारी की कहानी है। दोनों में एक्शन हैं और भरपूर इमोशन भी। वीकेंड के बाद पता चलेगा कि कौन किस पर भारी पड़ा।
Source : News Nation Bureau