'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन कमाए 4 करोड़ रुपये

यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है।

यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन कमाए 4 करोड़ रुपये

आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' (फाईल फोटो)

आमिर खान और जायरा वसीम अभिनीत फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने यह जानकारी दी।

Advertisment

अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म दिवाली पर गुरुवार को रिलीज हुई। यह फिल्म एक किशोरी इंसिया (जायरा) के ईर्द-गिर्द घूमती है। इंसिया गायिका बनने के ख्वाब देखती है।

व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श के मुताबिक, 'सीक्रेट सुपरस्टार भारत में 1750 पर्दो पर रिलीज हुई वहीं विदेशों में 1090 पर्दो पर रिलीज हुई।'

उन्होंने कहा कि पहले दिन फिल्म ने 4.80 की कमाई की है। फिल्म आमिर खान और उनकी पत्नी किरण राव के आमिर खान प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो के बैनर तले बनी है।

और पढ़ें: भैया दूज 2017: भाई को इस शुभ मुहूर्त में लगाएं तिलक

हाल ही में आमिर खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के स्टोर में आए थे। आमिर यहां करीब 2 घंटे तक रुके और गौरी के डिजाइन, आर्ट पीस देखे।

आमिर ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया। वहीं गौरी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, गौरी खान के डिजाइन में कॉफी, कैंडल लाइट्स और आमिर खान... हमेशा की तरह शानदार।

और पढ़ें: 'गोलमाल अगेन' रिव्यू: लॉजिक नहीं मैजिक के साथ फुल मनोरंजन

Source : IANS

amir khan secret superstar
      
Advertisment